राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश : चित्रकूट। कर्वी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत पुरानी बाजार निवासी राजेश कुमार अग्रवाल पुत्र रामनरायण अग्रवाल ने बताया कि कर्वी के गंगा जी रोड में स्थित उनकी जमीन को पूर्व में उप जिला मजिस्टेªट कर्वी द्वारा कुर्क करने का आदेश पारित किया गया था। उन्होंने अब तक यह भूमि किसी के पक्ष में अवमुक्त नहीं की है। इसके बावजूद कुछ दबंग रामनारायण, जुग्गीलाल व छोटेलाल पुत्रगण हीरालाल, शारदा व पुरषोत्तम पुत्रगण सूरज प्रसाद जबरन वहां कब्जा करने के उद्देश्य से निर्माण कार्य कर रहे हैं। मना करने पर लडाई झगडा पर उतारू हैं। इस मामले में वह पूर्व में कर्वी केातवाली में अभियोग भी पंजीकृत करा चुके हैं। पीडित ने दबंगों के खिलाफ कार्यवाही के साथ निर्माण कार्य पर रोक लगाने की गुहार लगाई है।
You must be logged in to post a comment.