*भारतीय योग संस्थान के संस्थापक प्रकाश लाल की 14वीं पुण्यतिथि को स्मृति दिवस के रूप में मनाया गया*
राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अंबेडकर नगर भारतीय योग संस्थान के योग साधना केंद्र राजकीय उद्यान अकबरपुर अंबेडकरनगर में भारतीय योग संस्थान के संस्थापक प्रकाश लाल की 14वीं पुण्यतिथि मनाई गई।कार्यक्रम का शुभारंभ मातृशक्ति द्वारा सरस्वती व प्रकाश लाल की चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर सामूहिक सरस्वती वंदना किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे संतोष गौड़ ने कार्यक्रम की औपचारिक रूप रेखा बताई। क्षेत्रीय प्रधान संदीप लाल श्रीवास्तव, केंद्र प्रमुख राम केदार वर्मा, जिला सूचना एवं संचार प्रभारी (भा.यो.सं.) नीरज यादव, जिला कार्यकारिणी सदस्य संतोष सिंह, क्षेत्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राजेंद्र यादव व धीरू टंडन डा.जी.सी.श्रीवास्तव सहित सभी योग साधकों ने प्रकाश लाल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
30 जुलाई 2010 को 89 वर्ष की आयु में प्रकाश लाल अपना पार्थिव शरीर छोड़कर ब्रह्मलीन हो गए यह दिन अब स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। केंद्र प्रमुख राम केदार वर्मा ने सभी साधकों का आभार ज्ञापन कर प्रार्थना और शान्तिपाठ कराया तत्पश्चात प्रसाद वितरण कराया।योग साधक रमाशंकर यादव,मनोज कुमार सिंह,राकेश कुमार,मनीष श्रीवास्तव रमाशंकर यादव,विनीता श्रीवास्तव,कलावती, ज्ञानवती,अभय आदि मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त स्मृति दिवस जनपद के अन्य प्रमुख केन्द्रों गांधीनगर से मुकेश कुमार वर्मा, अन्नावां से राम सूरत यादव पहितीपुर से आदित्य कुमार गुप्ता,फतेहपुर से संतोष कुमार सिंह,शिवालय घाट से डाक्टर सूर्यनाथ त्रिपाठी,कृष्णानगर से राजबहादुर तिवारी,रसूलाबाद से अरविंद कुमार श्रीवास्तव और जमालापुर तथा रज्जीपुर जिला प्रधान आशा राम वर्मा के मार्गदर्शन में कुछ सकुशल संपन्न हुआ।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.