राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
सहायक महानिरीक्षक निबंधन के आदेश का पालन नहीं करते उपनिबंधक (रजिस्ट्रार )तथा उपजिलाधिकारी जलालपुर
उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर में दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को जो ग्रामसभा कजपुरा के गाटा संख्या 504,572 का बैनामा रजिस्टर्ड हुआ उस दस्तावेज बैनामें में जो चौहद्दी गाटा संख्या 504 की दिखाई गई है वह ग्राम समाज गाटा संख्या 505 ग्रामसमाज की भूमि का है जिसको हड़पने के नियत से षड्यंत्र पूर्वक ,कूटरचित तरीके से क्रेता हरिश्चंद्र ने विक्रेता दिनेश चन्द्र से क्रय किये जिसमें गवाह राजकुमार तथा गोवर्धन यादव ने यह जानते हुए यह भूमि जो चौहद्दी दिखाई जा रही है दस्तावेज बैनामें में वह गाटा संख्या 505 सार्वजनिक भूमि ग्रामसमाज के खाते में दर्ज है गवाही किया गया जिस सम्बन्ध में कजपुरा निवासी समाजसेवी सत्यम श्रीवास्तव ने उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर से जनसूचना के माध्यम से जानकारी उक्त बैनामें के बारे में करना चाहा तो ग़लत व भ्रामक सूचना देकर सत्यम श्रीवास्तव को गुमराह किया गया जिस पर सत्यम श्रीवास्तव ने प्रथम अपील सहायक महानिरीक्षक निबंधन के यहां किया जिस पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन द्वारा लिखित आदेश उपनिबंधक कार्यालय जलालपुर को कई बार आदेश किये कि सही सूचना आवेदक को समयान्तर्गत दिया जाये तो उपनिबंधक (रजिस्ट्रार) जलालपुर कजपुरा ग्रामसभा में आकर स्थलीय निरीक्षण किये तो गाटा संख्या 504 में चार आम के पेड़ की स्टाम्प चोरी क्रेता हरिश्चंद्र द्धारा पाई गई और फर्जी चौहद्दी के बाबत कोई कार्यवाही न कर क्रेता से मिल मिलाकर चले गए और अभी तक सत्यम श्रीवास्तव को जनसूचना का जबाब नहीं दिया गया है तथा सहायक महानिरीक्षक निबंधन के आदेश का अनुपालन नहीं हुआ तत्पश्चात सत्यम श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री से लेकर अपर जिलाधिकारी, महानिरीक्षक निबंधन,सहायक महानिरीक्षक निबंधन को लिखित प्रार्थनापत्र पंजीकृत डाक से भेजकर शिकायत किया गया जिस पर क्षेत्रीय लेखपाल और कानूनगो कई बार आये पर ग्रामसमाज गाटा संख्या 505 के रक्बे पर हुए अतिक्रमण को न ही हटवाया गया और न ही कोई कार्यवाही की गई बल्कि क्षेत्रीय लेखपाल द्धारा स्थलीय निरीक्षण कर उक्त बैनामें पर रिपोर्ट लगा दी गई दाखिल खारिज हेतु तदुपरांत सत्यम श्रीवास्तव के शिकायत पर संज्ञान लेते हुए सहायक महानिरीक्षक निबंधन अविनाश पाण्डेय, उपनिबंधक जलालपुर सत्यम श्रीवास्तव की उपस्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर यह बताये कि चौहद्दी गलत है बैनामा निरस्त होगा और ग्रामसमाज की भूमि को सुरक्षित रखा जायेगा जिस सम्बन्ध में सहायक महानिरीक्षक निबंधन उपजिलाधिकारी को पत्र संख्या 457/ स०म०नि०/2023 दिनांकित 23/06/2023 के माध्यम से यह आदेश दिए कि कजपुरा स्थिति गाटा संख्या 505 ग्रामसमाज पर हुए किसी भी व्यक्ति के कब्जे को विधिपूर्वक हटवाकर सुरक्षित करवाने हेतु साथ ही क्रेता हरिश्चंद्र पुत्र त्रिवेणी प्रसाद निवासी ग्राम कजपुरा द्वारा बैनामा संख्या 5488/2022 पंजीकृत दिनांक 19/10/2022 द्धारा किसी भी प्रकार से ग्रामसमाज की भूमि पर कब्जा न किया जाये पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई जिससे क्रेता हरिश्चंद्र, विक्रेता दिनेश चन्द्र तथा दोनों गवाहों के हौंसले बुलंद हैं और क्रेता द्वारा आये दिन शिकायत कर्ता को ही जान मिल की धमकी देना और शिकायत वापस लेने की हेतु दबाव बनाना तथा क्रेता हरिश्चंद्र और इनके लड़के संदीप द्धारा यह कहा जाता है कि अभी तो बल्ली ही लगाकर कब्जा किये है हम अपना पक्का निर्माण करेंगे और कोई रोक नहीं पायेंगे।इस प्रकार सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित रखने हेतु समाजसेवी सत्यम श्रीवास्तव द्धारा शिकायत किया गया तो इतने दबंग भूमाफिया है कि मुख्यमंत्री के सख्त आदेश है कि सार्वजनिक भूमि को सुरक्षित रखा जाये इसके बाद भी फर्जी चौहद्दी दिखाकर ग्रामसमाज की भूमि को हड़पने कि नियत रखने वाले लोग ही शिकायत कर्ता हो धमकी दे रहे हैं और उपनिबंधक जलालपुर तथा उपजिलाधिकारी जलालपुर द्धारा उच्चाधिकारियों के आदेश का कोई अनुपालन नहीं किया जा रहा है।
You must be logged in to post a comment.