राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश। चित्रकूट। जनपद के खुटहा गाँव के मूल निवासी और राजकीय हाई स्कूल सराय आनादेव प्रतापगढ़ के विज्ञान शिक्षक एवं लेखक अनिल कुमार निलय को विज्ञान परिषद् प्रयाग द्वारा श्री तुरशन पाल पाठक विज्ञान पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार स्वरूप 5000 रूपये की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
यह पुरस्कार निलय को उनके तीसरे बाल कहानी संग्रह साइंस-वाइंस के लिए प्रदान किया गया। साइंस-वाइंस में विज्ञान के 18 सिद्धांतों एवं नियमों को बाल कहानियों में पिरोने का नवाचार किया गया है। सम्मान समारोह की अध्यक्षता विज्ञान परिषद् प्रयाग के सभापति हनुमान प्रसाद तिवारी ने की। कार्यक्रम में विज्ञान परिषद् के प्रधानमंत्री प्रो शिवगोपाल मिश्र, परिषद् के उपसभापति केबी पांडेय एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के प्रो अभय कुमार उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का संचालन देवव्रत पांडेय ने किया।
इससे पूर्व निलय के दो बाल कहानी संग्रहों लाॅकडाउन पाॅजिटिव एवं स्टूडेंटनामा को हिन्दुस्तानी एकेडेमी प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा युवा लेखन सम्मान (राज्य पुरस्कार) से सम्मानित किया जा चुका है।
You must be logged in to post a comment.