राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश । मऊ, चित्रकूट। अवैध खनन की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर हमला करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साथ ही जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को मऊ थाने में कुछ लोगों ने सूचना दी थी कि पूरब पताई गांव के पास सडक किनारे कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी खनन कर रहे हैं। मऊ थाने के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बताया कि अवैध मिट्टी खनन की सूचना पर मऊ थाने के उप निरीक्षक रामकृष्ण यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अवैध खनने करने वालों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर अवैध खनन करने वालों ने उनके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान कुछ देर बाद मऊ के नायब तहसीलदार विवेक कुमार भी मौके पर पहुंच गए। अवैध खनन करने वालों ने उनके साथ भी अभद्रता की। इसकी सूचना थाने में मिलने पर उप निरीक्षक इन्द्रजीत गौतम भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जिन्हें देखकर तीन लोग वहां से भाग निकलें। जबकि उप निरीक्षक इन्द्रजीत गौतम, रामकृष्ण यादव, आरक्षी इंदल कुमार व रविन्द्र ने दो लोगों को पकड लिया। पकडे गए लोगों में मऊ थाना क्षेत्र के बेलहा गांव का निवासी जगदीश पुत्र चन्द्रदेव, प्रयागराज जिले के लालापुर थाने के देराबारी का निवासी नीरज कुमार पाल पुत्र उदयराज शामिल है। साथ ही मौके से एक जेसीबी व मिट्टी लदा हुआ बिना नम्बर का ट्रैक्टर ट्राली बरामद हुआ है।
You must be logged in to post a comment.