सेवानिवृत्ति पर एसएफ कर्मचारी को दी भावभीनी विदाई 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।लघु शस्त्र निर्माणी अर्मापुर स्थित एसएफ फैक्टी में एमसीएस विभाग में कार्यरत महावीर चौधरी ने सेवा काल पूर्ण होने पर विभाग द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर उन्हें भावभीनी विदाई दी।मेडिकल असिस्टेंट गुफरान अहमद ने महावीर चौधरी की कार्यकाल की सराहना करते हुए उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय प्रक्रिया के तहत सभी को अपनी सेवा अवधि समाप्ति के बाद सेवानिवृत्‍त होना पड़ता है। प्रत्‍येक व्‍यक्ति के जीवन में कुछ अच्‍छी आदतें होती हैं। अच्‍छा करने की इच्‍छा होती हैं, किंतु वह समय अभाव के कारण नही कर पाते हैं वह बा‍की जीवन काल में अपनी अच्‍छी आदतों के मुताबिक शेष कार्य पूरे करें और अपने परिवार के साथ सुखमय एवं आनंदमय जीवन व्‍यतीत करें।महावीर चौधरी ने कहा कि नौकरी में सेवानिवृत्त होना एक प्रक्रिया है। जिससे हर किसी को गुजरना है। लेकिन आपने जो प्यार दिया उसके लिए मैं ताउम्र आपकी ऋणी रहूंगा।इस मौके पर राम विलास,सरजूप्रसाद,मनोजवीर, कीर्ति चौधरी,आशीष कुमार,तपेश्वरी,सीएल चौधरी,रवि,प्रीतिवीर,कुनाल, अंश,करन, साहिल सागर सरिता अनिकेत आदि उपस्थित रहे।

संवाददाता।आकाश चौधरी