उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर
श्री अशोक कुमार पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज श्री जयप्रकाश सिंह मय हमराह द्वारा जरिए मुखबिरी सूचना पर दो चोर/अभियुक्त 1. पवन कुमार पुत्र सुनील कुमार 2. संदीप कुमार पुत्र भरत बिन्द नि0गण दिपाईपुर थाना शाहगंज जनपद जौनपुर को दिनांक 25/02/2020 को समय 16.20 बजे थाना शाहगंज जौनपुर स्थित दिपाईपुर नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया, तथा इनके कब्जे से दिनांक 11/02/2020 को घटित घटना से सम्बन्धित मु0अ0सं0 50/2020 धारा 379/411 भादवि थाना शाहगंज जौनपुर से संबंधित चोरी गयी मो0सा0 ग्लैमर बिना नम्बर इंजन नं0 JA06EGJ9F01300, चेचिस नं0 MBLJAS01739F01358 बरामद की गयी व उनसे की गयी विस्तृत पुछताछ के आधार पर एक कार नं0 DL3CQ 6663 जो डीजल इंजनों को चुराने की घटना में प्रयोग की जाती थीं, व दो अदद डीजल इंजन पंपिंग सेट मु0अ0सं0 56/2020 धारा 379/411 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर व व एक अदद डीजल इंजन पंपिंग सेट मु0अ0सं0 40/2020 धारा 379/411 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर से संबधित अभि0गण उपरोक्त की निशानदेही पर अभि0 संदीप कुमार उपरोक्त के घर ग्राम दिपाईपुर से बरामद किया गया। अभियुक्तगण पवन कुमार व संदीप कुमार उपरोक्त की गिरफ्तारी से इस प्रकार के अपराध पर अंकुश लगेगा।
गिरफ्तारी करने वाली टीम
प्र0नि0 श्री जयप्रकाश सिह,व0उ0नि0 श्री संतोष कुमार पाठक ,उ0नि0 श्री लव कुमार शुक्ला ,हे0का0 मो0 अतीक ,का0 सूरज सोनकर थाना शाहगंज जौनपुर,का0 शैलेन्द्र यादव थाना शाहगंज जौनपुर।
रिपोर्ट अभिषेक शुक्ला
You must be logged in to post a comment.