जिलाधिकारी ने ली जल जीवन मिशन के निर्माणाधीन कार्यों की बैठक 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश । चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में गुरूवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन कार्यों के सम्बन्ध में बैठक जिला कलेक्टरेट की सभागार में हुई। बैठक में रैपुरा, सिलौटा चांदी बांगर के इंटकवेल, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, सी डब्ल्यू ऑर, सी एल एफ, फिल्टर हाउस पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जो पाइप लाइन बिछाई गई है, उससे पानी गंदा नहीं आना चाहिए, उसको क्लोरीन, डेजिग व सैम्पलिंग कराकर कराएं। उन्होंने कहा कि यह कार्य 5 दिन के अंदर हो जाना चाहिए, किसी भी ग्राम पंचायत से शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने रैपुरा इंटकबेल वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में क्लोरिनेशन , एल एम डोजी के सम्बन्ध में कहा कि 16 अगस्त तक इसका निरीक्षण किया जाएगा। अपूर्ण होने की स्थिति में जुर्माना लगाया जाएगा। जिलाधिकारी ने सिलौटा में इनटेकबल के कार्य के बारे में जानकारी की। साथ ही एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर को निर्देशित किया कि रेगुलर पानी दिया जाना चाहिए। जितनी ग्राम पंचायतें जल जीवन मिशन के अंतर्गत आ रही है, उसमें राशन कार्ड धारको का भी कनेक्शन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि नल की ऊंचाई अधिक नहीं होनी चाहिए व घर के बाहर ही टोटी लगाएं। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेंटर, स्कूल, स्वयंसेवी संस्थाओं में भी कनेक्शन कराएं। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की सूची की सीडीपीओ के माध्यम से प्रोजेक्ट मैनेजर को शेयर करें। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देशित किया कि जो टीम बनाई गई है वे गांव में जाकर हर घर का सर्टिफिकेशन कराएं। उन्होंने एलएनटी व जीवीपीआर के प्रोजेक्ट मैनेजर से कहा कि इसमें श्रम शक्ति बढ़ाकर जल्द से जल्द गुणवत्ता पूर्ण कार्य कराए।

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे सुनंदन सुधा करन , जल निगम अधिशासी अभियन्ता संजय कुमार गुप्त, अधिशासी अभियन्ता ग्रामीण सुमित कुमार, अवर अभियन्ता विजय शंकर यादव, हरिकेश सिंह, गिरजा शंकर , एलएनटी प्रोजेक्ट मैनेजर जितेंद्र तिवारी आदि मौजूद रहे।