*दबंगो का गुंडाराज गरीब परिवार पर कर रहे अत्याचार*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

जनपद अम्बेडकर नगर थाना व कोतवाली जलालपुर अंतर्गत ग्रामसभा अशरफपुर भुवा तहसील जलालपुर का प्रार्थी हरिभजन पुत्र स्व श्री श्यामलाल उपरोक्त पते का स्थायी निवासी है जो कि पूर्व अधिकारी श्रीमान उपजिलाधिकारी महोदय के आदेश के क्रम में दिनाँक 23-07-23 को ग्राम समाज गाटा संख्या 2254 रकबा 0.018 की भूमि पर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने के बाद विपछि राम जतन वर्मा पुत्र दुबरी वर्मा ,वीरेन्द्र वर्मा पुत्र रामसकल वर्मा, धीरेंद्र वर्मा पुत्र रामसकल वर्मा ,रजनीश वर्मा पुत्र रामजतन वर्मा ,सौरभ वर्मा पुत्र रामजतन वर्मा अवधेश वर्मा पुत्र जगदीश वर्मा द्वारा पुनः अतिक्रमण के फिराक में है प्रार्थी हरिभजन अनुसूचित जाती का व्यक्ति है और भूमि हीन मजदूर है तथा जाती का चमार व्यक्ति हैं/ प्रार्थी हरिभजन के पिता स्व-श्यामलाल पुत्र बदली के आवासीय पट्टा मिला था जिसपर प्रार्थी हरिभजन रह रहा है उक्त भूमि में हरिभजन को कब्जा देते समय राजस्व विभाग व लेखपाल के द्वारा नाप करके दिया गया था जो प्रार्थी के उक्त गाटे पर 0.05 हैं और भूमि दिया गया था जिस पर प्रार्थी का गौशाला व रहायसी मकान बना हुआ है विपछि गण अपनी दबंगई गुंडई के बल पर पुनः अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहे है शाशन व प्रशासन से अनुरोध है कि इस मामले की जांच कर न्याय हित में आदेश किया जाए और जो बंजर भूमि अतिक्रमण पाया जाता हैं उस पर कानूनी कार्यवाही की जाए और हरिभजन द्वारा कहा गया कि हरिभजन के परिवार पर व घर पर अप्रिय घटना अगर घटित होती है तो सारी जिम्मेदारी रामजतन वर्मा की होगी