गाजे -बाजे के साथ निकाली गई भव्य कलश यात्रा

उत्तर प्रदेश (दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

खुटहन (जौनपुर) थाना क्षेत्र के पटेला बाजार के समीप स्थित वान्ह दैत्य मंदिर पर आयोजित पांच दिवसीय मानस कथा व विश्व कल्याणर्दम रूद्र महायज्ञ के प्रारंभ अवसर पर दिन बुधवार दिनांक 26 /02/ 2020 को गाजे-बाजे के साथ डॉक्टर सूर्यभान यादव के माध्यम से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 108 कन्याओं ने मंदिर प्रांगण में स्थित तालाब से पवित्र जल भर सिर पर रख पूरे गांव का भ्रमण किया यज्ञ आचार्य पंडित वशिष्ठ चतुर्वेदी जी महाराज ने वैदिक रीति से मंत्रोचार के साथ कलर्स पूजन कराया उसके बाद यात्रा निकाली गई उन्होंने यह भी कहा की कलश यात्रा में शामिल होने मात्र से मानव के दोष दूर हो जाते हैं वशिष्ठ चतुर्वेदी महाराज जी ने बताया यात्रा के दौरान तन मन और अंतर्मन में भी अपने इष्ट देव का स्मरण करते हुए अपने पग को आगे बढ़ाते रहना चाहिए

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला