मेघवाल परिषद द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन आर्थिक सहायता एवं कठोर कार्यवाही की माँग

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) मेघवाल परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा आर्थिक सहायता एवं कठोर कार्रवाई की मांग को लेकर राष्ट्रीय मेघवाल परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने परिषद संस्थापक अध्यक्ष नन्दलाल केसरी के नेतृत्व में एसडीएम नरेंद्र कुमार मीना से मुलाकात की इस अवसर पर एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम सयुक्त हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भिजवाया गया!

ज्ञापन में बताया कि नागौर जिले के पचोड़ी थाना के ग्राम करनू निवासी दो युवकों के साथ 20 फरवरी को असामाजिक तत्वों द्वारा पशुतापूर्ण व्यवहार किया गया था जिसके दोषियों को कठोर सजा दी जाकर पीड़ितों को आर्थिक सहायता दीलवाई जाये ताकि ऐसी घटनाओं की भविष्य में पुनरावर्ती न हो,!
ऐसी घटनाओं से समाज मे भारी रोष है, ऐसा लगता है अपराधियो को कानून का कोई डर नही है!
ज्ञापन के समय परिषद संस्थापक नन्दलाल केसरी, सलाहकार गोकुल मेघवाल महामन्त्री मेघराज मेघवाल,उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द मेघवाल,कार्यालय प्रभारी सोहनलाल मेघवाल जगदीश मेघवाल गिरिराज मेघवाल सहित उपस्थित रहे!

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*