विषम परिस्थितियों में बचाव के सिखाए अनेक गुण

 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।बेसिक शिक्षा के परिषदीय विद्यालयों में बालिकाओं की सुरक्षा के लिए चल रही वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई आत्मरक्षा प्रशिक्षण रावतपुर स्थित ग्राम विकास संस्थान में छः दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में आत्मरक्षा के गुर सीख रहे है.यह प्रशिक्षण जिला व्यायाम शिक्षक,ब्लाक पीटीआई,खेल अनुदेशक आत्मरक्षा में निपुण होकर विद्यालयों में पढ़ने वाली बालिकाओं को ट्रेंड करेंगी। टीचर्स को प्रशिक्षक अनिरुद्ध तिवारी और अमित वर्मा आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे है.शिविर के दौरान अभिवादन,सावधान,विश्राम, किक,पंच,काते, हैंड मूवमेंट और ब्लॉक्स सहित विकट परिस्थितियों में अपने आप को सेव करने के अनेक गुण सिखाए जा रहे हैं.जिला व्ययाम शिक्षक विकास तिवारी ने बताया कि सरकार के द्वारा बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान को भी बल मिलेगा साथ ही समाज में बच्चियों के साथ आए दिन हो रही ज्यादती और दुष्कर्म की घटनाओं में भी कमी आएगी. क्योंकि जब बालिका आत्मरक्षा में निपुण होगी तो वह अपनी रक्षा स्वयं कर सकेंगी.इस मौके पर डॉ.विजय सिंह जिला प्रशिक्षण अधिकारी अमित कुमार वरिष्ठ प्रशिक्षक निदेशक,रत्नेश द्विवेदी,सुरेश गौर,विकास,धर्मेद्र अजीत,श्याम कुमार,अमित सिंह चौहान शालनि सिंह,ब्रजेश कुमार,अमर जीत आदि शिक्षक उपस्थित रहे।संवाददाता।आकाश चौधरी