पडौस युवा संसद कार्यक्रम का किया आयोजन

राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छीपाबड़ौद :-पड़ौस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार का तत्वाधान में बुधवार को “भारत निर्माण राजीव गाँधी सेवा केन्द्र” में ब्लॉक स्तरीय पडौस युवा संसद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्यातिथि उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र कुमार मीणा थे।

उपखण्ड अधिकारी महोदय ने युवाओं को अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जागरूक किया थाना धिकारी रामावतार शर्मा ने युवाओं को कानून व्यवस्था सड़क सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया। और चिकित्सा विभाग से आये मोहन लाल मेहरा ने युवाओं को इंद्रधनुष कार्यक्रम स्वास्थ्य के प्रति सहजगता तथा शिक्षा विभाग से आये रतन सोनी ने इस परीक्षा के माहौल में छात्र छात्राओं के तनाव मुक्त रहने के बारे में बताया। और मंच संचालन k2s यूटुयूब चैनल कुशलगढ़ का सूरज एंव ypf सदस्य बारां के हरीश नामदेव ने किया और यूथ पीस फाउंडेशन मानवता एंव शान्ति, स्वच्छता एंव पर्यावरण की जानकारी भी दी। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक अदिति तंवर व टीकम नागर ने सभी अतिथिगणों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में नोशीन अली, राहुल जाटव, पवन कुमार, भगवान सिंह, क्रिश जायसवाल, अजय यादव, राहुल यादव, मानसिंह आदि मण्डल सदस्य मौजूद रहे।

*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*