राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद छिपाबड़ोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज पेट्रोल पंप की निरस्त भूमि आवन्ट्न आदेश को बहाल करवाने भूमि की लीज रिन्यू उस की समयावधि बढ़वाने एवं पेट्रोल पंप को पुण्य चालू करवाकर आमजन को राहत पहुंचाने के संबंध में श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय को श्री मान अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा ब्लॉक मीडिया प्रभारी अनीस खान ने बताया कि छिपाबड़ोद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने आज ब्लॉक काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष परमानंद मीणा के नेतृत्व में श्रीमान उपखंड अधिकारी महोदय को श्री मान अशोक जी गहलोत मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा छिपाबडोद के समीप ग्राम हारनावदा जागीर में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड कंपनी का नया पेट्रोल पंप स्थापित करने के लिए कार्यालय जिला कलेक्टर 12 के आदेश क्रमांक f (5)( 105) राजस्व/ 99 /राजस्थान दिनांक 23 जनवरी 1999 को नियम अनुसार भूमि ना उधर जागीर की खसरा नंबर 239 की 150 × 150 =22500 वर्ग फीट भूमि का आवंटन किया गया था कंपनी के द्वारा भूमि की कीमत ₹338700 राजस्व कोष में जमा करवा दी गई थी।भूमि आवंटन की संपूर्ण शर्तों को यथावत रखते हुए कार्यालय जिला कलेक्टर महोदय बाराँ के संशोधन आदेश क्रमांक f 4(5)(105) राजस्व /99/452–56 दिनांक 10 फरवरी 1999 को हरनावदा जागीर की आरजी खसरा नंबर 239 की 150 × 150 =22500 वर्ग फीट भूमि कम्पनी को आवंटन की गई थी पेट्रोल पंप के लिए आवंटन भूमि का खसरा नंबर 42 की भूमि का भाग उपयोग परिवर्तन करते हुए भूमि का नया खसरा नंबर 433 /42 कर दिया गया था खसरा नंबर 42 भूमि का क्षेत्रफल बड़ा होने से कई राज्य के कार्यालय की स्थापना के लिए इस भू-भाग को आवंटित कर उपयोग परिवर्तन करते हुए नया खसरा नंबर दिया गया।जेसे खसरा नंबर 453 / 42 में कार्यालय उपखंड अधिकारी एवं आवास उपकरण अधिकारी खसरा नंबर 433/42 कार्यालय तहसीलदार एवं आवास तहसीलदार 334/42 सिविल न्यायालय भवन खसरा नंबर 454/42 में उपकोष कार्यालय पैट्रोल पम्प की स्थापना के 10- 12 वर्ष बाद बने हैं एवं हाल ही में खसरा नंबर 42 बटा एक मैं कार्यालय अधिशासी अभियंता जन स्वास्थ्य आदि अभियांत्रिकी छिपाबडोद बना है मुख्यमंत्री महोदय से निवेदन किया है कि इस पेट्रोल पंप पर मैसेज गोविंद इंडियन वेल्स में इस क्षेत्र की 15 गांव लगभग एक लाख व्यक्ति प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए जो इसी पेट्रोल पंप से डीजल पेट्रोल एवं मेन रोड पर होने के से आमजन इस पेट्रोल पंप से मुफ्त हवा पानी और शौचालय आदि की सुविधा भी मिलती है पेट्रोल पंप से प्रतिदिन लगभग 1000 व्यक्ति डीजल पेट्रोल लेते हैं इस पेट्रोल पंप से इकलेरा की ओर जाने पर पूर्व पूरे कस्बे में से गुजरने वाले 5 किमी की दूरी व अन्य पेट्रोल पंप है यह वही दाई और 12 की ओर जाने पर 15 किलोमीटर की दूरी पर पेट्रोल पंप पेट्रोल पंप के बंद हो जाने से आमजन बहुत ज्यादा आवश्यक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है मुख्य मार्ग एन एच 90 पर स्तिथ है कस्बे के मुख्य सरकारी विभाग व राजस्थान की सबसे बड़ी मंडी लहसुन मंडी के पास स्थित है। से तेरे जनता के साथ यहां आने वाले लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है अतः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी में मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपकर निवेदन किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए पेट्रोल पंप के लिए निरस्त भूमि आवंटन आदेश को बहाल करवा कर भूमि की लीज रिन्यू समय अवधि बढ़ाने एवं पेट्रोल पंप को पुण्य चालू करवाने व आमजन को राहत पहुंचाने की कृपा करें ज्ञापन देने में ब्लॉक अध्यक्ष परमानंद मीणा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष बाबूलाल टाटू, जिला परिषद सदस्य रामकरण जी मालव,ब्रजराज मीणा सरपंच ढोलम, माइनॉरिटी ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मद अजहर, शोभामल नागर सत्यनारायण मथुरिया, मनोज जरवाल कुलदीप जैन, रशीद भाई,शब्बीर मंसूरी मांगी लाल गुर्जर,इकराम भाई, नरेंद्र गुर्जर, गिर्राज कालखर, अशोक यादव, पेट्रोल पंप मैनेजर राम निवास वर्मा आदि सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर पेट्रोल पंप जल्द से जल्द चालू करने की मांग की है।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.