अमावस्या मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष ने कराई जलपान की व्यवस्था 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट ब्यूरो। भाद्रपद अमावस्या में लाखों श्रद्धालुओं का जत्था एक दिन पूर्व ही चित्रकूट पहुंच गया है। जिनके लिए समाजसेवियों द्वारा जलपान और भोजन की व्यवस्थाएं की जा रही हैं। धर्मनगरी में चारो तरफ से आ रहे श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा है। जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बुधवार से ही धर्मनगरी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जलपान की व्यवस्था शुरू करा दी गयी है।

मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई स्थानों पर भण्डारों का संचालन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार को सबेरे से जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव की ओर से श्रद्धालुओं के लिए कैम्प लगाकर जलपान की व्यवस्था कराई गई। उन्होंने बताया कि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को यहां जलपान की व्यवस्था रहेगी। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल और बुजुर्ग भाजपा नेता बांके बिहारी चैबे आदि मौजूद रहे।

भीड़ की लिहाज से पूरे बुन्देलखण्ड में दूसरा बड़ा मेला माना जाने वाला भाद्रपद अमावस्या मेला को लेकर जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द, पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के साथ मध्य प्रदेश के सीमावर्ती जनपद सतना के अधिकारियों ने भी पहले से तैयारियां कर रखी हैं। जहां परिवहन विभाग द्वारा रोडवेज बसों का अतिरिक्त बेड़ा चलाया गया है। वहीं रेलवे ने भी मेला विशेष रेलगाडियों का इंतजाम किया है। गुरूवार को होने वाली इस अमावस्या में पूजा अर्चना करने के लिए बुधवार से ही लाखों श्रद्धालुओं ने धर्मनगरी में डेरा जमा लिया है। मेला क्षेत्र में 10 किमी तक लगातार कामतानाथ के जयकारो से पूरा इलाका गूंज रहा है। मठ, मन्दिर, धर्मशाला और होटल भरे हुए हैं। पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारी मेला क्षेत्र का निरंतर भ्रमण करने के साथ सतर्क नजर बनाए हुए हैं। जहां सुरक्षा व्यवस्था के लिए स्थानीय और गैर जनपदों के भारी संख्या में पुलिस जवान तैनात किए गए हैं। वहीं व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के लिए सेक्टर एवं जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। इसके अलावा मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. भूपेष द्विवेदी ने स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लेने के लिए कई बार भ्रमण किया।