राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश । सरेनी , रायबरेली , अमृत विचार। सुदूर ग्रामीण अंचल के छात्रों ने खेल प्रतियोगिता में जिला स्तर पर अपना झंडा फहराया है । अभाव ग्रस्त माहौल में सीखे खेल के गुर में होनहार बच्चों ने बॉक्सिंग में ऐसा प्रदर्शन किया कि सभी ने दांतों तले उंगली दबा ली।
क्षेत्र के आचार्य श्री महावीर प्रसाद द्विवेदी इंटर कालेज भोजपुर के छात्र राज बाबू ने जनपदीय माध्यमिक विद्यालयी बॉक्सिंग प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान और सुनील कुमार ने द्वितीय स्थान तथा सीनियर वर्ग में मोहित साहू ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर जिले में विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य महेंद्र कुमार सिंह और खेल शिक्षक आर पी सिंह ने छात्रों को सम्मानित कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह, हरेन्द्र सिंह, सुरेश पांडेय, आलोक तिवारी, अशोक मिश्रा, विक्रम सिंह, मानवेन्द्र मिश्रा, मुकेश कुमार, आशीष मिश्रा, रामकुमार, हिमांशू दीक्षित, धवल पांडेय, कु ऋचा अग्निहोत्री, कु सीतू सिंह, कु स्वेता तिवारी आदि लोग मौजूद थे।
संवाददाता
अनुज अग्निहोत्री
You must be logged in to post a comment.