राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।हम सबका का यही है सपना,स्वच्छ हो भारत देश अपना जैसे नारे लगाते हुए जब हर सहाय जगदम्बा सहाय इन्टर कालेज के बच्चों ने रोड शो किया तो घरों में रहने वाले और राह चलने वालों ने भी उनके साथ नारे लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।स्वच्छता पखवाड़ा और संचारी रोग माह के अंतर्गत आज निकाली गई रैली को स्थानीय पार्षद गोविन्द शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल फैली महामारी के बचाव के लिए थोड़ी सावधानी और स्वच्छता जरूरी है।ऐसी जानकारी देने के लिए बच्चों द्वारा किए गए प्रयास और रैली निकालने पर बच्चों को आशीर्वाद देते हुए उन्हे प्रोत्साहित किया।स्काउट प्रभारी सर्वेश तिवारी ने बताया कि रैली पी रोड,गोपाल टाकीज प्रेम नगर,ज्वाला देवी,लेनिन पार्क होते हुए वापस स्कूल पहुंची।स्वच्छता को अपनाने से घर,स्कूल तो अच्छा लगता ही है,कई भयंकर बीमारियों से भी बचाव होता है। कोरोना काल में स्वच्छता ही जीवन बचाने का एकमात्र उपाय था।हमारा मकसद बच्चों के माध्यम से लोगों में जन जागरूकता फैलाना है तथा स्वच्छता में अपने कानपुर को प्रथम स्थान दिलाना है।ये कार्य बच्चों से प्रारंभ होकर ही आगे बढ़ेगा क्योंकि बच्चे आगे बढ़कर भविष्य में देश का नेतृत्व करेंगे।रैली में स्काउट,गाइड,एनसीसी के बच्चों ने भी प्रतिभाग किया।रैली को पारुल
कुशवाहा,खुशी,सिमरन,मुस्कान,सौरभ,सागर,प्रेम,कशिश, सौम्या,शुभ,आयुष त्रिपाठी,अमानत,सागर,नितिन ने संचालित किया।इस अवसर पर सुधांशु त्रिपाठी,सर्वेश तिवारी,अरविंद सिंह श्वेता गुप्ता,अलका द्विवेदी,, अभिषेक मिश्र,सत्य प्रकाश तिवारी,नीरज मिश्रा,ब्रजेश अवस्थी,प्रतिमा चौधरी,अलका कटियार,संगीता,जितेंद्र, ओ पी अवस्थी,संजय मिश्रा, आर एस चौहान,सुधीर श्रीवास्तव,राजेंद्र कुमार,जगदीश,पवन,मानवेंद्र, सुनील,प्रमोद,मोहित तिवारी,ओपी यादव,फूल चंद्र,माधुरी के साथ बजरिया थाने के एसआई आलोक कुमार सिंह और महिला सिपाही ने भी भाग लिया।संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.