कार्यभार संभालते ही अपराधियों और लकड़कतों पर रखे हुए हैं अपनी नजर

उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि )रायबरेली के कोतवाली लालगंज क्षेत्र के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई कोतवाली लालगंज जनपद रायबरेली में कार्यभार संभालते ही तेज तर्रार न्याय प्रिय चौकी प्रभारी रामकृपाल सिंह ने अपराधियों और लकड़कतों पर रखते हैं पैनी नजर

 

 

रिपोर्ट तहसील क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज