पूर्व विधायक धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में भाजपा जिला अध्यक्ष बुद्धी लाल पासी का हुआ जोरदार स्वागत अभिनंदन

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश । लालगंज रायबरेली ।भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत जिला अध्यक्ष बुद्धीलाल पासी रविवार को भाजपा के पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह के आवास पर पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत अभिनंदन किया ।अपने स्वागत से अभिभूत जिला अध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें रायबरेली जनपद की कमान सौपी है ।वह पार्टी संगठन को मजबूत करने की दिशा में जी तोड़ मेहनत करेंगे ।इसके साथ ही कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सुरक्षित रखना भी उनकी प्राथमिकता रहेगी ।जिला अध्यक्ष ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ है ।कार्यकर्ता प्रसन्न रहेगा तो पार्टी संगठन निश्चित रूप से मजबूत होगा और लोकसभा चुनाव में विजय हासिल होगी। पूर्व विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि जिला अध्यक्ष बुद्धी लाल पासी मिलनसार व्यक्तित्व के धनी नेता है ।उनके कार्यकाल में पार्टी एक नया मुकाम हासिल करेगी। पूर्व विधायक ने कहा कि वह पहले भी जनता दरबार लगाकर सरेनी विधानसभा के लोगों की समस्याओं को हल करते थे और आज भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं के लिए उनके घर के दरवाजे सदैव खुले हैं। विधानसभा की जनता उनका परिवार है और उनकी समस्याओं का निस्तारण करना मेरा प्रमुख कर्तव्य हैं । कार्यक्रम का संचालन भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्र प्रकाश पांडे के द्वारा किया गया।इस मौके पर पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष शिव प्रकाश पांडे , मनोज अवस्थी,सरेनी मंडल अध्यक्ष रामू सिंह, अभिषेक सिंह खरगपुर सौताना,राजेश सिंह फौजी ,कैलाश बाजपेई, अर्पित गुप्ता, शिवम गुप्ता,अभिषेक शुक्ला ,सुशील दीक्षित, प्रदीप लोधी ,रविंद्र मिश्रा, केशव सिंह सहित सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।  संवाददाता

अनुज अग्निहोत्री