राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन आलापुर तहसील अंतर्गत ग्राम सभा बिड़हर स्थित हरिश्चंद्र जूनियर हाई स्कूल बिड़हर परिसर में किया गया प्रतियोगिता में कबड्डी, खो -खो, लंबी कूद, ऊंची कूद , दौड़ जैसे कार्यक्रम शामिल किए गए जिसके बाद कार्यक्रम के अंत में स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। इस न्याय पंचायत स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय गदनपुर,प्राथमिक विद्यालय जमलूपुर, कंपोजिट विद्यालय मंसूरगंज,उच्च प्राथमिक विद्यालय उमरी भवानीपुर,प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय कवहिं अंजनपुर, कंपोजिट विद्यालय विमला देवी बिड़हर,प्राथमिक विद्यालय तेतरिया, प्राथमिक विद्यालय मियापुर , कंपोजिट विद्यालय रामबाग,प्राथमिक विद्यालय बिड़हर खास प्रथम एवं द्वितीय, इत्यादि विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल संकुल शिक्षक राम बेलास यादव ने किया। प्राथमिक वर्ग के दौड़ में कंपोजिट विद्यालय गदनपुर कंपोजिट विद्यालय मंसूरगंज, कंपोजिट विद्यालय रामबाग, कंपोजिट विद्यालय विमला देवी, तथा जूनियर वर्ग की दौड़ प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रामबाग ,कंपोजिट विद्यालय गदनपुर, कंपोजिट विद्यालय विमला देवी, एच सी जूनियर हाई स्कूल बिड़हर , कबड्डी प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय रामबाग, कंपोजिट विद्यालय विमला देवी इत्यादि ने जीत हासिल की, इस मौके पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक रामनगर के अध्यक्ष अनूप शुक्ला एवं ब्लॉक महामंत्री राहुल कनौजिया द्वारा कार्यक्रम में पहुंचकर ओवरऑल चैंपियन बच्चों को शील्ड प्रदान किया गया, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक गंगा राम यादव ने कार्यक्रम में पहुंच कर बच्चों का उत्साहवर्धन भी किया इस कार्यक्रम में नोडल संकुल शिक्षक रामबेलास यादव एच सी जूनियर हाई स्कूल के प्रधान अध्यापक समर बहादुर सिंह बिड़हर प्रथम प्रधान अध्यापक राधेश्याम जी,कंपोजिट विद्यालय विमला देवी के इंचार्ज प्रधान अध्यापक विवेक जायसवाल,शिक्षक अनिल कुमार यादव, अनिल कुमार मौर्य,अंबेश उपाध्याय, जे पी एन सिंह, अजय कुमार वर्मा,जयप्रकाश यादव, अमरेश यादव, वरुणेंद्र प्रताप सिंह, प्रवीण कुमार यादव, प्राथमिक विद्यालय मियापुर के प्रधान अध्यापक अजीत सिंह,विनीत मिश्र, नीरज सिंह, मधुलता , राजेश कुमार, मुकेश कुमार गौतम, रूपेंद्र , रेखा यादव, रवि प्रकाश, पंकज यादव, आजम खां, सुधाकर, अनिल चौधरी, पूनम गुप्ता, कृष्ण चंद अग्रहरि, इशू उपाध्याय,राम सिंगार घनश्याम तथा व्यायाम शिक्षक अनिल एवं अजय वा अन्य लोग उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग एवं कार्यक्रम को संपन्न कराने में विशेष भूमिका प्राथमिक विद्यालय बिड़हर प्रथम के वरिष्ठ प्रधान अध्यापक राधेश्याम एवं प्र अ समर बहादुर की रही।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.