राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।कानपुर।किदवई नगर स्थित स्व: रतन लाल शर्मा स्मारक स्टेडियम में बेसिक शिक्षा विभाग के जूनियर स्कूलों की क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन कांटे के मुकाबले देखने को मिले।प्रतियोगिता में बिधनू टीम,बिल्हौर,भीतरगाँव घाटमपुर टीमो ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया।दूसरे दिन चार लीग मैच खेले गए। पहला मुकाबला पतारा और घाटमपुर के मध्य खेला गया। जिसमे पतारा ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए10 ओवर 7 विकेट खोकर 69 रनों के लक्ष्य दिया।रनों का पीछा करने उतरी घाटमपुर ने 7 विकेट खोकर 3 विकेट से मैच जीता।दूसरा मैच बिधनू और सरसौल के मध्य खेला गया जिसमे सरसौल ने बल्लेबाज़ी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 66 रनों का टारगेट दिया।जिसमे बिधनू ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2 विकेट खोकर जीत हासिल की।वही तीसरा मैच कानपुर नगर क्षेत्र प्रथम और भीतरगांव के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर भीतरगाँव टीम ने 7 विकेट खोकर 84 रनों का लक्ष्य दिया जिसमे जवाब में कानपुर नगर प्रथम ने 74 रन के स्कोर तक पहुँच पाई भीतरगांव ने 9 रनों से मैच जीता।चौथा मैच बिल्हौर और कानपुर नगर द्वितीय के बीच खेला गया जिसमे कानपुर नगर द्वितीय पहले बल्लेबाजी करते हुए 79 रनों का टारगेट दिया। जिसमें बिल्हौर की टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 4.1ओवर में 2 विकेट खोकर मैच जीता।जिसमें बिल्हौर की टीम से श्लोक ने 14 गेंदों में 5 छक्के 3 चौके में लगाकर अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को विजयी बनाया।जिला व्यायाम शिक्षक विकास तिवारी ने बताया कि बच्चो ने शानदार प्रदर्शन किया।आज सेमी फाइनल और फाइनल मैच खेले जाएंगे।इस मौके पर जरयाब अहमद,सुरेश गौर,मंडन मिश्रा,संजय तिवारी,सोनर सोनकर,शमशुन आरा,शालिनी सिंह आदिति सिंह,विनीता दुबे,कुलविंदर सिंह भल्ला,अंपायर मानिक चंद,अजय स्कोरर में पाल जी ने अहम भूमिका निभाई।
संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.