लिटिल चैम्प स्कूल (बदलापुर,कलिंजीरा मोड़, जौनपुर) का वार्षिक खेल महोत्सव धूमधाम से मनाया गया

उत्तर प्रदेश ( दैनिक कर्मभूमि) जौनपुर

 

बच्चो के शारीरिक विकास के लिए खेलकूद का आयोजन एवम मैदानी खेल की तरफ उनको आकर्षित करने के लिए इस तरह के खेल महोत्सव का आयोजन निरंतर होते रहना चाहिए -राष्ट्रीय गूंज

लिटिल चैम्प स्कूल का खेल महोत्सव दिनांक 26 एवम 27 फरवरी को आयोजित किया गया, जिसमे व्योनुसार 100 एवम 200 मीटर दौड़, लांग जंप, पोटेटो रेस, लेमन स्पून रेस, 3लेग रेस, सैक रेस,लंगड़ी, क्रोस रन, रिवर्स रेस, टग ऑफ वॉर, हर्डल रेस इत्यादि खेलो का आयोजन किया गया


इस खेल महोत्सव में विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों ने भाग लिया , और हर वर्ग के, हर खेल के विजेताओ को शील्ड, एवम प्रस्तिपत्र देकर उनका उत्साहवर्धन विदयालय के वार्षिक महोत्सव जो कि दिनांक 27 मार्च को आयोजित है उसमें दिया जाएगा
इस महोत्सव में राष्ट्रीय गूंज इस गैर सरकारी संघटन के पदाधिकारियो ने अपना समय दिया, और प्रतिभागी बच्चो की हौसलाअफजाई की
खेल महोत्सव के प्रमुख अतिथि थे समाजसेवी सत्यप्रकाश त्यागी


इस खेल प्रतियोगिता में लिटिल चैम्प स्कूल के समस्त टीचर, एवम नान टीचिंग स्टाफ ने अपना अमूल्य योगदान दिया
अंत मे स्कूल के प्राध्यापक अखिलेश पाल एवम उनके सहयोगी संतोष पाल एवम राजेश पाल ने सभी प्रतियोगी, उनके अभिवावक, समस्त स्टाफ एवम खासकर राष्ट्रीय गूंज संस्था के सभी पदाधिकारियो का आभार व्यक्त किया

रिपोर्ट ‌अभिषेक शुक्ला