राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) बारां छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के बस स्टैंड स्थित पुलिस थाने के सामने सरकारी स्कूल में हर माह की भांति इस माह भी विकर्षक संघ द्वारा निशुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन को लेकर राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने गांव गांव ढाणी ढाणी तक पहुंचकर निशुल्क चिकित्सा शिविर का प्रचार-प्रसार किया राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की और से सामाजिक सरोकार की श्रंखला में 1मार्च रविवार को प्रातः10 बजे से थाने के सामने स्थित मिडिल स्कूल में नाक, कान गला,केंसर रोग के जांच यवम उपचार का दसवां निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किया जायेगा!संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी यवम शिविर प्रभारी धनराज सुमन ने बताया कि शिविर में जांच यवम उपचार महावीर अस्पताल कोटा के निदेशक डॉ.विनीत जैन द्वारा किये जायेंगे
भामाशाह योजना में निःशुल्क ऑपरेशन श्री जगन्नाथ मानव सेवा समिति के सहयोग से किये जायेंगे!शिविर में अधिक रोगियों के उपचार को लेकर बस स्टैंड अस्पताल परिसर,हाट चोक पंचायत समिति,अम्बेडकर चौराहा,एटीएम सहित अनेक स्थानों पर बेनर बांधे गये!इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष नन्दलाल केसरी,शिविर प्रभारी धनराज सुमन, सभाध्यक्ष जगदीश कुशवाह,सँस्कृत सचिव जमनालाल महावर,संघठन मंत्री सूरज सालवी,पूर्व कोषाध्यक्ष ललित चितोड़ा,केदारलाल कुशवाह,बंटी सहित उपस्थित रहे!शिविर की तैयारी जोरों से चल रही है!गांव गांव में पम्पलेट देकर प्रचार किया जा रहा है!
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.