कार की ठोकर लगने से बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश। लालगंज रायबरेली। भोजपुर से एक ही बाइक में सवार तीन युवक लालगंज बाजार आ रहे थे ,तभी शाहपुर के पास सामने से आ रही एक अज्ञात कार चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे लालगंज पुलिस के सिपाही राहुल सोलंकी ,सूरज शर्मा, वीरेंद्र यादव ने घायलों को लालगंज सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर कुमार विमल ने तीनों घायलों का इलाज कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टर कुमार विमल ने बताया कि भोजपुर निवासी आसिफ पुत्र असलम ,शाहनवाज पुत्र इदरीश और शाहिद पुत्र नसीरुद्दीन को घायल हालत में पुलिस के द्वारा सरकारी अस्पताल लालगंज इलाज के लिए लाया गया था ।हालत गंभीर देखते हुए तीनों का इलाज करने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। टक्कर मारने वाली कार का पुलिस पता लगा रही है।