राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी वृक्ष मित्र के रूप में प्रसिद्ध रामलाल द्विवेदी प्राणेश कवि ने चित्रकूट इण्टर कॉलिज के परिसर में हर सकरी में पीपल, बरगद, नीम के एकत्रित पेड़ चित्रकूट इण्टर कॉलिज के प्रधानाचार्य डॉ रणवीर सिंह चैहान एवं स्टाफ की उपस्थिति में विगत दिन पेड़ लगवाए। आगत पितृ पक्ष के उपलक्ष्य में पूर्वजों को समर्पित कर दिया। हमारे पूर्वज आम, महुआ, जामुन, कैथा, बेर आदि फलदार वृक्षों के बाग तैयार कर लेते थे। हम लोगों को पूर्वजों से शिक्षा लेकर के अब उनके निमित्त भी लगाना चाहिए। पुराणों में मत्स्य पुराण, स्कंद पुराण आदि में वृक्ष लगाने की बहुत बड़ी महिमा है।
इसके पूर्व तुलसी साहित्य अकादमी एवं राष्ट्रीय हिंदी प्रचारिणी सभा नई दिल्ली के क्षेत्र संयोजक रामलाल द्विवेदी प्राणेश कवि ने परिक्रमा क्षेत्र में बहरा के हनुमान मन्दिर में आंवला वन, बिरजाकुंड, लेना बाबा, दुग्ध डेरी के पास इलाहाबाद रोड, कलेक्टरेट रोड, एसपी आवास, तरोहा रोड, नादी के हनुमान मन्दिर आदि जगहों में सौ अधिक पौध लगाए गए। ट्री गार्ड की व्यवस्था तथा रक्षक को भी नियुक्त किया है, जो वर्ष पर्यंत जल और सुरक्षा भी देते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस समय तापमान बहुत बढ़ रहा है। इसलिए हर व्यक्ति को पौधरोपण सेवा एवं जल संचयन सेवा जरूर करनी चाहिए। जल संचयन के लिए अपने खेत में ताल बना सकते हैं, कहीं भी मेड बनाकर रोक करके धरती को जल युक्त कर सकते हैं। यह वृक्ष तापमान को कम करने, वर्षा देने में भी सहायक होंगे।
इस मौके पर प्रधानाचार्यव फूलचंद चंद्रवंशी, शक्ति प्रताप सिंह तोमर, प्रेम नारायण श्रीवास्तव, रंगनाथ शुक्ला, रामेश्वर सोनी, एमपी सिंह, लेखपाल सुरेंद्र श्रीवास्तव, विजय बहादुर पांडेय, सुंदरलाल मिश्र आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.