अन्त्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क कानूनी सहायता कराएंगे  – अधिवक्ता परिषद ने लिया निर्णय 

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। अधिवक्ता परिषद चित्रकूट के तत्वाधान में शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित अधिवक्ता संघ भवन में स्वाध्याय मण्डल का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के वरिष्ठ अधिवक्ता सूर्यबली त्रिपाठी ने पूराने व नए कानूनों की जानकारी दी। खासतौर से चकबन्दी पूर्व व बाद के कानूनों की बिन्दुवार जानकारी उपलब्ध कराई।

अधिवक्ता परिषद चित्रकूट ने नए जूनियर अधिवक्ताओं के ज्ञानार्जन के के लिए प्रत्येक माह के चैथे शुक्रवार को स्वाध्याय मण्डल के लिए समय निर्धारित किया है। इसी क्रम में शुक्रवार को पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अक्टूबर माह के स्वाध्याय मण्डल का आयोजन 27 अक्टूबर शुक्रवार को निर्धारित किया गया है। कार्यक्रम रूपरेखा अधिवक्ता परिषद के अध्यक्ष हेमराज सिंह ने रखी और धन्यवाद ज्ञापन अनिल श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने बताया कि अन्त्योदय कार्ड धारकों को निशुल्क कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जाएगा।

इस मौके पर आदर्श कुमार श्रीवास्तव, अखिलेश ओझा, राहुल श्रीवास्तव, अजय कुमार सिंह, त्रिभुवन नाथ सिंह, शुभम श्रीवास्तव, शुभम मिश्रा, शारदा प्रसाद यादव, रमेश विश्वकर्मा, ब्रजभूषण द्विवेदी, ललित श्रीवास्तव, मनमोहन चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।