नायब तहसीलदार समेत लेखपालों की संयुक्त टीम ने माप कर तालाब की भूमि की अलग

उत्तर प्रदेश/ राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली ऊंचाहार नगर पंचायत में गाटा संख्या 4139 का लेखपालों की संयुक्त टीम व नायब तहसीलदार की की मौजूदगी में माप कर तालाब की भूमि को चिन्हित किया गया जोकि प्लाटिंग से सटा होने के कारण कुछ लोगों ने शिकायत की थी की तालाब की भूमि पर अवैध प्लाटिंग हो रही जिसकी माप खुद नायब तहसीलदार ऊंचाहार व कानूनगो समेत लेखपालों की संयुक्त टीम ने माप किया जिसमे शिकायत को गलत बताया गया तालाब की भूमि पहले से ही अलग थी जिसे चिन्हित कर चुनीकरण करवा दिया गया है। वहीं भू स्वामी से बात की गई तो बताया गया की कुछ लोगों के द्वारा फर्जी शिकायत कर मेरी भूमिधरी जमीन को विवादित करने का प्रयास किया गया था जिसे प्रशासन के द्वारा मौके पर पहुंच कर लेखपालों की संयुक्त टीम के द्वारा माप किया गया जिसमे मेरा किसी भी प्रकार का कोई कब्जा नही मिला तालाब की भूमि अलग थी जिसे नायब तहसीलदार ने चिन्हित कर चुनीकरण करवा दिया है।

 

 

 

रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश