राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।चित्रकूट। उत्तर मध्य रेलवे के सदस्य भानु प्रताप सिंह ने चित्रकूट धाम कर्वी रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया एवं यात्रियों से संबंधित समस्याओं का स्टेशन सुपरिटेंडेंट के साथ विचार विमर्श किया। इस दौरान उन्होंने कैंटीन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान साफ सफाई रखने की कैंटीन संचालक को हिदायत दी। उन्होंने कहा कि चित्रकूट एक धार्मिक स्थल एवं पर्यटक स्थल होने की वजह से पर्यटकों का जमावड़ा हमेशा बना रहता है, उनकी सुविधा के लिए पर्यटक बूथ एवं पुलिस सहायता बूथ बनाने के लिए स्टेशन अधीक्षक के साथ विमर्श कर शासन को भेजने के लिए कहा। यात्रियों को पानी पीने का समुचित प्रबंध करने बैठने के लिए कुर्सियों का इंतजाम करने तथा आरक्षण बुकिंग खिड़की को बढाए जाने एवं आरक्षण की समय सीमा बढ़ाने के लिए शासन को एक प्रस्ताव बनाकर भेजने की बात स्वीकार की गई। चित्रकूट स्टेशन पर वीआईपी लॉन्ज नहीं है। उत्तर दिशा में यात्रियों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाए। यात्रियों की सुविधा के लिए कमोड टॉयलेट की व्यवस्था की जाए। वर्तमान समय में अयोध्या से चलने वाली तुलसी एक्सप्रेस सप्ताह में 2 दिन है, जिसको प्रतिदिन किया जाए। इस ट्रेन के संचालन से जौनपुर प्रयागराज अयोध्या आजमगढ़ एवं अंबेडकर नगर की जनता को सीधा लाभ पहुंचेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए वॉशरूम एवं टॉयलेट का इंतजाम होना जरूरी है। इस मौके पर स्टेशन सुपरिटेंडेंट आर सी यादव, रमेश चंद्र गिरी एवं डॉ रमाकांत गुप्ता आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.