चोरी की घटना कारित करने वाली मां-बेटी गिरफ्तार – चोरी के जेवरात व 4 मोबाइल बरामद

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश राजापुर, चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकार राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में राजापुर पुलिस ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुए एक महिला एवं एक बाल अपचारी बालिका को चोरी के जेवरात (कीमती लगभग 3 लाख रुपये) एवं 4 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को सचिन कुमार जायसवाल पुत्र कामता प्रसाद जायसवाल निवासी राजापुर ने थाना राजापुर में सूचना दी की अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर से सोने-चांदी के जेवरात व एक मोबाइल फोन चोरी कर लिया है। इस सूचना पर थाना राजापुर में अज्ञात लोगों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। प्रभारी निरीक्षक राजापुर भास्कर मिश्रा द्वारा घटना के अनावरण के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक रामवीर सिंह को लगाया गया। वरिष्ठ उप निरीक्षक रामवीर सिंह एवं उनकी टीम द्वारा निशा पाठक पत्नी पंकज पाठक निवासी इछना थाना सरांय अकिल जनपद कौशांबी तथा एक बाल अपचारी को चोरी के आभूषण व 4 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी के माल बरामद के आधार पर मुकदमे में बढ़ोतरी की गयी।
गिरफ्तारी के दौरान आरक्षी उमेंद्र त्रिपाठी, शुभम त्रिपाठी, अजय वर्मा, महिला आरक्षी नीतू नायक आदि मौजूद रहे।