राजस्थान (दैनिक कर्मभूमि) छीपाबड़ौद,,, उपखंड एवं तहसील मुख्यालय स्थित कस्बा क्षेत्र के नैशनल हाइवे 90 पर स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पंप किसी कारणवश कंपनी द्वारा बंद कर दिया गया था। जिससे वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था। चौपहिया वाहन चालक कुलदीप सिंह जादौन ने जानकारी देते हुए बताया गया है कि।हम छीपाबड़ौद से चौपहिया वाहन लेकर बारां जा रहे थे कि कस्बे के सालपुरा रौड़ स्थित नैशनल हाइवे 90 पर लहसुन मंडी के पास गोविंद इंडियन आयल पेट्रोल पंप पर पहुंचे जहां पता चला कि पेट्रोल पंप बंद कर दिया गया है तो हमें बहुत ज्यादा समस्याओं का सामना करना पड़ा क्योंकि छीपाबड़ौद गोविंद इंडियन आयल पेट्रोल पंप से वापस इकलेरा रोड़ पर दुसरा पेट्रोल पंप 6 किलोमीटर की दूरी पर है तो दुसरी ओर छीपाबड़ौद से सालपुरा रेलवे स्टेशन के समिप पेट्रोल पंप जो 17 किलोमीटर दूर है। अगर ऐसे में किसी दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों में बिच रास्ते में डिजल पेट्रोल खत्म हो जाए तो वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा था एक दिन के लिए। गोविन्द इंडियन आयल पेट्रोल पंप के डिलर अटरु के खेड़लीगंज निवासी व कांग्रेस जिला सचिव गोविन्द सिंह अठलपुरी ने छीपाबड़ौद पेट्रोल पंप पर प्रेसवार्ता कर पत्रकारों जानकारी देते हुए बताया गया है कि। बारां जिला प्रशासन की ओर से मिले लेटर में छीपाबड़ौद में सालपुरा रौड़ पर स्थित कोको पंप की जमीन आबंटन को निरस्त करने एवं पेट्रोल पंप को शीघ्र बंद करने के आदेश थे।इसी को लेकर चर्चा की गई थी। गोविन्द सिंह अठलपुरी ने कहा कि आज मिडिया की ताकत के कारण फिर से गोविन्द इंडियन आयल पेट्रोल पंप चालु हो गया है। कंपनी की ओर से कोको पेट्रोल पंप पर कंपनी की ओर से इंडेट लगा दिया और कंपनी की ओर से डिजल पेट्रोल भैजकर वापस सुचारू रूप से वाहन चालकों के लिए चालू कर दिया गया है।इस दौरान वाहन चालकों के चेहरों पर मुस्कान छाई हुई थी और। गोविन्द अठलपुरी ने सभी मिडिया कर्मियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया।इसी दौरान अठलपुरी ने कहा कि पेट्रोल पंप बंद होने की वजह से छीपाबड़ौद तहसील क्षेत्र की करिबन आठ दस ग्राम पंचायतों की करिबन पेंतीस से चालिस हजार लोगों को पंप बंद होने से समस्याओं का सामना करना पड़ा। क्योंकि गोविन्द इंडियन आयल पेट्रोल पंप से इकलेरा रोड़ पर 6 किलोमीटर ओर सालपुरा रौड़ पर 17 किलोमीटर की दूरी तय करना पड़ता था जो एक दिन पंप बंद होने के दौरान उठानी पड़ी समस्या से निजात मिल गई है और दोबारा एक दिन बाद ही पंप चालु होने से आस पास की ग्राम पंचायतों की जनता ओर अन्य सभी दुपहिया एवं चौपहिया वाहन चालकों में भी खुशी की लहर दौड़ पड़ी।इस दौरान गोविन्द इंडियन आयल पेट्रोल पंप डिलर गोविन्द सिंह अठलपुरी पंप मैनेजर रामनिवास वर्मा रितेश मालव हुकमचंद लौधा हैमराज लौधा आकाश पोटर हेमराज बैरवा गोलु बैरवा अंकित मेहता रामबाबू मालव एवं अन्य लोग मौजूद रहे।
*रिपोर्टर कुलदीप सिंह सिरोहीया बारां छीपाबड़ौद*
You must be logged in to post a comment.