*राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि,अंबेडकरनगर*
भारतीय योग संस्थान (पंजी) के योग दिवस पर योग जागरूकता कार्यक्रम योग साधना केंद्र राजकीय उद्यान/अंबेडकर पार्क अकबरपुर में उपस्थित योग साधकों ने भाग लिया।सभी को सामूहिक योगाभ्यास करवाया गया। इस अवसर भारतीय योग संस्थान तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम शुभारंभ दीप प्रज्वलन जिला कार्यकारिणी सदस्यों क्षेत्रीय प्रधान संदीप लाल श्रीवास्तव जिला मीडिया प्रभारी नीरज यादव,राम केदार वर्मा सन्तोष कुमार सिंह,संतोष गौड़ और राजेंद्र यादव द्वारा सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलन तथा श्रद्धये स्व.प्रकाश लाल की प्रतिमा व मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना व स्वागत गाया। कार्यक्रम का संचालन ज़िला मीडिया प्रभारी नीरज यादव ने किया। केंद्र प्रमुख राम केदार वर्मा सर्व प्रथम योग साधकों को पद्मासन,गहरे लंबे श्वास,ओम् ध्वनि,गायत्री मंत्रोच्चारण भावार्थ सहित कराया।
अर्ध चक्रासन,त्रिकोण आसन भाग- 2 संतोष सिंह ने तथा वक्रासन, कोणासन संतोष गौड़ ने कराया।उष्ट्रासन,शशक आसन भाग 2 योगसाधिका सीमा जी ने कराया। राजेंद्र यादव ने गर्जनासन, गत्यात्मक नौकासानश् कराया।पवनमुक्तासन, शवासन,हंसी का योगाभ्यास सुधा श्रीवास्तव ने कराया। कपालभाति प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम,नाड़ी शोधन प्राणायाम, ध्यान क्षेत्रीय प्रधान संदीप लाल श्रीवास्तव ने कराया ने कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में
योग का महत्त्व बताते हुए प्रेरक संबोधन संदीप लाल श्रीवास्तव व सीमा ने प्रस्तुति दी।धन्यवाद ज्ञापन के लिए केंद्र प्रमुख राम के आधार पर मन सभी एक साधकों को हार्दिक धन्यवाद तथा योग को अपने जीवन का हिस्सा बनने के लिए अनुरोध किया। इस अवसर पर अंबेडकरनगर के विभिन्न योग साधना केन्द्रों पर साधक साधिकाओं द्वारा कृष्णा नगर,मठिया माता मंदिर रज्जीपुर,पहितीपुर, शिवालय घाट,अन्नावां,गांधीनगर, रसूलाबाद,जमालापुर,फतेहपुर मानिकपुर में पूरे हर्षोल्लास के साथ योग दिवस मनाया गया।
करें योग,रहें निरोग।
योग करें,रोज करें।।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.