राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
टांडा अंबेडकरनगर दिनांक 8/10/23 को टांडा तहसील के जयराम वर्मा बापू स्मारक इण्टर कालेज नाऊ सांडा अंबेडकरनगर के तदर्थ प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मा को पदावनत करते हुए मूल प्रवक्ता पद पर कार्य करने का निर्देश दिया गया है। प्रबन्ध समिति की रविवार को हुई बैठक में सहयोग न करने ,अभिलेखों को व्यक्तिगत अभिरक्षा में रखने सहित कई गम्भीर आरोप लगाए गए हैं।
उक्त जानकारी देते हुए प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष दयानन्द वर्मा ने बताया कि तदर्थ प्रधानाचार्य पर एम 0 डी 0एम 0 में अनियमितता बरतने की खण्ड शिक्षा अधिकारी और एम 0डी 0एम 0 केजिला समन्वयक की जॉच में दोषी पाए जाने पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक से विभागीय कार्यवाही हेतु आग्रह किया था।जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर प्रबन्ध समिति ने बीते 10 सितम्बर 2023 की बैठक में त्रिसदस्यीय जॉच कमेटी गठित कर प्रकरण की जॉच कराई। जॉच कमेटी ने प्रथम दृष्टया दोषी बताते हुए जांच में सहयोग न करने और अभिलेखों से छेड़छाड़ के आधार पर जॉच अवधि तक पद से हटाने की सस्तुति की थी।
तदर्थ प्रधानाचार्य सालिकराम वर्मा का विवादों से पुराना नाता है। वर्ष 2015 में माफिया के नाम पर रंगदारी मांगने के एक केस में सालिकराम वर्मा जेल जा चुके हैं । उन पर परिषदीय पुस्तकों को कबाड़ में बेचने के मामलों में भी प्राथमिकि दर्ज हुई । चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से पदोन्नति हेतु पैसे लेने सहित कई संगीत प्रकरणों को प्रबंध समिति जांच कर रहा है वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ विजय कुमार को कार्यवाहक प्रधानाचार्य पद का कार्यभार सौंपा गया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.