पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार,आलाकत्ल कुल्हाड़ी बरामद

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेंन्द्र चंन्द्र पांण्डेय तथा उनकी टीम द्वारा अपने पिता की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की।

उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार को वादी कमलेश द्विवेदी पुत्र स्व राधेश्याम द्विवेदी निवासी ग्राम बगरेही ने थाना रैपुरा में सूचना दी थी कि उसके भाई त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी व दूसरे भाई पारसनाथ द्विवेदी ने ग्राम बगरेही में पीपल वृक्ष के नीचे बने पक्के चबूतरे पर बैठे उसके पिता राधेश्याम द्विवेदी (75) पुत्र स्व नंदकिशोर द्विवेदी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी थी और मौके से फरार हो गये। घटना के सम्बन्ध में थाना रैपुरा में त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी, परसनाथ द्विवेदी पुत्रगण स्व राधेश्याम द्विवेदी के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना का संज्ञान लेकर थानाध्यक्ष रैपुरा को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। थानाध्यक्ष रैपुरा शैलेन्द्र चन्द्र पाण्डेय तथा उप निरीक्षक सिद्धनाथ राय, आरक्षी मंगल सिंह अशोक कुमार द्वारा शनिवार को त्रिवेणी प्रसाद द्विवेदी पुत्र स्व राधेश्याम द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया। जिसकी निशांदेही पर घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी बरामद की गयी।

आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके पिता राधेश्याम द्विवेदी ने जमीन बेची थी, जिसमें मिले रुपयों में से उसने अपना हिस्सा मांग रहा था। उसके पिता ने हिस्सा देने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर कुल्हाड़ी से उनकी हत्या कर दी।