राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी, अपर मंडलायुक्त अमरपाल सिंह, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने रविवार को देवांगन घाटी पर बन रहे देवांगन एयरपोर्ट का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण में टर्मिनल बिल्डिंग, रनवे, एप्रोच रोड, बाउंड्री वॉल का निरीक्षण किया एवं यात्रियों के रुकने के लिए गेस्ट हाउस के बारे में भी जानकारी की। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं से कहा कि जो भी कार्य अपूर्ण है, उसे जल्द से जल्द पूरा कराएं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि समय पर क्वालिटी का निरीक्षण करते रहे। उन्होंने कहा कि जो बाउंड्री वॉल के कार्य अधूरे हैं, उसे जल्द से जल्द पूरा कराएं।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुमार बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी कर्वी सौरभ यादव, पीजीएम राइट शिव प्रकाश लाल, एपीडी एयरपोर्ट अथॉरिटी विनय गांगुली आदि मौजूद रहे।
You must be logged in to post a comment.