मंदाकिनी की निर्मलता का संकल्प लेकर दौड़े 300 धावक – 11 किमी की महादौड़ में शामिल हुईं 92 बालिकाएं

राष्ट्रीय(दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश चित्रकूट। छात्र शक्ति समिति के तत्वावधान में आयोजित रन फॉर मंदाकिनी कंजर्वेशन मैराथन-2023 की 11 किमी की अंतर्राज्यीय महादौड़ में 297 धावकों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 92 बालिकाएं भी सम्मिलित रहीं। हरी झंडी दिखाकर महादौड़ का शुभारंभ किया गया।

चित्रकूटधाम की जीवनदायिनी मां मंदाकिनी गंगा की कुशलता, अविरलता, निर्मलता तथा पावनता के लिए जैन प्रेरणा की दृष्टि से आयोजित यह महादौड़ देवांगना घाटी उत्तर प्रदेश से लेकर मोकमगढ़ गांव मध्य प्रदेश तक हुई। इस दौरान श्रीकामदगिरि पीठम, श्रीकामतानाथ मंदिर प्रमुख द्वार के अधिकारी संत मदनगोपाल दास महाराज ने मां मंदाकिनी के संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया। दौड़ के बाद प्रतिभागियों द्वारा मोकमगढ़ गांव में पौधरोपण किया गया।

पर्यावरण बचाओ राष्ट्रीय अभियान के संस्थापक संत मदनगोपाल दास, पद्मश्री एवं देश के प्रसिद्ध जल योद्धा उमाशंकर पांडेय, उत्तर प्रदेश सरकार के दर्जा प्राप्त मंत्री राधेश्याम नामदेव, पूर्व मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय, पूर्व सांसद भैरव प्रसाद मिश्र, प्रगति एवं पर्यावरण संरक्षण का राजेश्वरी देवी, दिव्या त्रिपाठी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बांदा के संघ चालक डाॅ. जगन्नाथ पाठक, दीनदयाल शोध संस्थान के संतोष मिश्र, सामाजिक कार्यकर्ता अर्चन भाई, रामबाबू, समाज चिंतक आलोक पांडेय, यूथ आइकान प्रदीप शुक्ला एवं कार्यक्रम संयोजक ओमराज तिवारी ने मां मंदाकिनी गंगा की निर्मलता के लिए प्रेरक विचार साझा किए।

इसके बाद बालक समूह के सीनियर वर्ग में शैलेश कुशवाहा एवं बालिका समूह के सीनियर वर्ग में पूजा पटेल अव्वल रहीं। द्वितीय स्थान प्रदीप पाल, नंदिनी जाटव, तृतीय स्थान अजय कुमार, मनोजा देवी तथा हंसराज यादव, सुधीर कुमार, आकांक्षा देवी, मनीषा पटेल को सनातन पुरस्कार प्रदान किया गया। बालक समूह के जूनियर वर्ग में प्रथम छोटकू सेन, द्वितीय रंजीत कुमार, तृतीय जलज सिंह तथा अंकित राजपूत एवं सुनील कुमार को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। बालिका समूह के जूनियर वर्ग में गंगा देवी प्रथम, रिंकी देवी द्वितीय एवं प्रतिभा सिंह तृतीय तथा लवली सिंह एवं स्वाति को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।

बालक एवं बालिका समूह के सीनियर एवं जूनियर वर्ग के चारों विजेताओं को 11-11 हजार की धनराशि का चेक, द्वितीय विजेताओं को साढे सात-सात हजार, तृतीय स्थान पाने वाले विजेताओं को 51-51 सौ एवं सांत्वना पुरस्कार विजेताओं को 11-11 सौ की धनराशि का चेक, मेडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का संचालन सामाजिक कार्यकर्ता अर्चन भाई ने किया।

इस मौके पर छात्रशक्ति समिति के संयोजक ओमराज तिवारी, कार्यक्रम प्रभारी राहुल पाण्डेय, सह संयोजक हेमंत त्रिपाठी, वक्रतुंड पांडेय, योगेंद्र पाठक, हिमांशु शुक्ला, प्रियांशु शुक्ला, सत्यम, प्रिंस मिश्रा, मोहित पांडेय, बुद्ध विलास, आशू त्रिपाठी एवं पंकज सेन आदि मौजूद रहे।