*क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में यूपीएस से हारा आश्रम पद्धति*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

 

अम्बेडकरनगर।माध्यमिक शिक्षा विभाग की क्रीड़ाओं में इतिहास में पहलीबार प्रतिभाग किये कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय,राजेसुलतानपुर ने भारी उलटफेर करते हुए राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय को 24-15 से हराकर एक नया इतिहास लिख दिया जबकि माध्यमिक विद्यालयों में चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज,पूरनपुर का ओवरऑल प्रदर्शन अबतक का सबसे घटिया और लचर रहा,जोकि चिंतनीय है।

ज्ञातव्य है कि माध्यमिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आज गांधी स्मारक इंटर कॉलेज ,राजेसुलतानपुर में एकदिवसीय क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।जिसमें जूनियर बालक संवर्ग में गांधी स्मारक ने कम्पोजिट यूपीएस राजेसुलतानपुर को 32-23 से तथा बालकों के सीनियर संवर्ग में लल्लन जी भरतपुर ने आरपी पीएस ,मामपुर को 29-10 से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।इसीप्रकार गांधी स्मारक की सीनियर बालिकाओं ने राजकीय आश्रम पद्धति को 39-7 के भारी अंतर तथा लल्लन जी भरतपुर की सीनियर बालिकाओं ने चितबहाल पूरनपुर को 24-0 से पटखनी दी।बालिकाओं के जूनियर संवर्ग में गांधी स्मारक ने लल्लन जी सिरसिया को 30-6 एवं लल्लन जी भरतपुर के जूनियर बालकों ने राष्ट्रीय इंटर कॉलेज,तेंदुआइकला को 18-11 से किन्तु राष्ट्रीय इंटर कॉलेज,तेंदुआइकला के सीनियर बालकों ने राज इंटर कॉलेज को 21-01 से बुरी तरह हराया।

गौरतलब है कि क्षेत्रीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में चितबहाल पूरनपुर के खिलाड़ियों का प्रदर्शन चिंताजनक रहा।यहां की जूनियर संवर्ग बालिकाओं को बई राज इंटर कॉलेज से 15-12 के मामूली अंतर से हारना पड़ा जबकि सेमीफाइनल के आखिरी मुकाबले में लल्लन जी भरतपुर की जूनियर बालिकाओं ने चितबहाल पूरनपुर को 19-4 से हराकर बालकों-बालिकाओं के सभी संवर्गों में पूरनपुर की शर्मनाक पराजय का इतिहास लिख दिया।

प्रतियोगिताओं का मुख्य आकर्षण सीनियर संवर्ग बालकों के मैच रहा।जिसमें लल्लन जी ब्रह्मचारी भरतपुर और गांधी स्मारक इंटर कॉलेज राजेसुलतानपुर का मैच 20-19 से करीबी मुकाबले में निर्णीत हुआ।जिसमें मेजबान राजेसुलतानपुर को कड़ी टक्कर देने के बावजूद हार का स्वाद चखना पड़ा।जबकि बालिकाओं के सीनियर संवर्ग फाइनल मैच में गांधी स्मारक ने लल्लन जी ब्रह्मचारी को जोरदार टक्कर दी औरकि मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर जनपदीय रैली हेतु उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन किया गया।

ज्ञातव्य है कि आज सम्पन्न हुई क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर राजेसुलतानपुर क्षेत्र की एक टीम बनायी जाएगी जोकि आगामी 13 अक्टूबर को इसी ग्राउंड पर आयोजित होने वाली कबड्डी प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेगी।

प्रतियोगिताओं के समापन पर संयोजक कप्तानसिंह ने सभी विद्यालयों के व्यायाम प्रशिक्षकों,प्रधानाचार्यों सहित प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त करते हुए जिला रैली में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफल होने की शुभकामना दी।

ध्यातव्य है कि इससे पूर्व आज की क्रीड़ाओं का रंगारंग प्रारम्भ महाविद्यालय के प्रबन्धक इंजीनियर सुरेंद्र नाथ सिंह द्वारा प्रतिभागी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया गया।जिसका संचालन शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र व टाइम कीपिंग राजेश मिश्रा तथा निर्णायक का दायित्व शशिमौलि तिवारी,अखिलेश सिंह,योगेंद्र,इंदुभूषण सिंह,हरिप्रसाद तिवारी तथा रेणु सिंह ने निभाया।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर