जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लालगंज जोन की बादशाहत कायम

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।लालगंज रायबरेली। रायबरेली के पुलिस लाइन ग्राउंड में हो रही 72वीं जनपदीय माध्यमिक विद्यालयीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में लालगंज जोन ने एक बार फिर सभी जोनों को पछाड़ते हुए ऑल ओवर चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है। ऑल ओवर चैंपियनशिप के साथ ही साथ लालगंज जोन ने सीनियर बालिका वर्ग, जूनियर बालिका वर्ग,सब जूनियर बालिका वर्ग ,सीनियर बालक वर्ग, सब जूनियर बालिक वर्ग की ट्रॉफी में भी कब्जा जमाते हुए जूनियर बालक वर्ग में भी द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर बालिका वर्ग में लालगंज जोन के इंटर कॉलेज अंबारा पश्चिम की छात्रा नेहा ने 800 मीटर व अर्पिता यादव ने 1500 मीटर व 3000 मीटर दौड़ में गोल्ड , सीनियर बालक वर्ग में बैसवारा इंटर कॉलेज के आयुष सिंह ने 100 मीटर, 200 मीटर दौड़ व ऊंची कूद में गोल्ड, रजत सिंह ने 110 मीटर हर्डल, 400 मीटर हर्डल, 400 मीटर दौड़ में गोल्ड, जूनियर वर्ग बालक में बैसवारा इंटर कॉलेज के शुभम साहू ने लंबी कूद, त्रिकूद, 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण तथा सब जूनियर बालक वर्ग में 400 मीटर दौड़ 600 मीटर दौड़ मे अभय ने गोल्ड जीतकर शानदार प्रदर्शन किया। छात्र छात्राओं और शिक्षकों की इस सफलता पर जोन प्रभारी बैसवारा इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य नरेंद्र बहादुर सिंह, इण्टर कालेज ऐहार के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मिश्रा, इण्टर कालेज अम्बारा पश्चिम के प्रधानाचार्य स्वामीनाथ, इण्टर कालेज बाजपेयीपुर के प्रधानाचार्य शशि मौर्य ने प्रसन्नता ब्यक्त की है। जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जोन प्रभारी सोमेश सिंह क्रीड़ा प्रभारी सदानंद श्रीवास्तव ,शारीरिक शिक्षक देवेश अग्निहोत्री, प्रशांत दीक्षित,विकास, सुजीत, जीत बहादुर, शालिनी साहू, ममता, प्रतिष्ठा, गोपाल आदि का प्रयास सराहनीय रहा