राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश। लालगंज रायबरेली। रिटायर्ड फौजी चंद्रभान सिंह अपनी पत्नी मीरा सिंह के साथ स्कूटी से रायबरेली जा रहे थे, तभी लालगंज नगर के अटल चौक गांधी चौराहे पर सड़क पर बिखरी हुई गिट्टियों में उलझ कर उनकी स्कूटी फिसल गई और वह पति-पत्नी सहित सड़क पर गिर गए । सड़क पर गिरने से मीरा सिंह को सिर और कमर पर गंभीर चोट लग गई। चंद्रभान सिंह को भी गिरने से चोट लगी है। वही एंबुलेंस 108 में कॉल करने पर घायल दंपति को एंबुलेंस भी उपलब्ध नहीं हो पाई। बताते हैं कि चंद्रभान सिंह मूल रूप से गांव बेहटा कला के निवासी हैं लेकिन रायबरेली में भी मकान बनाकर रहते हैं। वे गांव आए हुए थे ,वहीं से वापस रायबरेली जा रहे थे तभी जैसे ही वह अटल चौक गांधी चौराहे पर पहुंचे उनकी स्कूटी सड़क में बिखरी गिट्टियों से उलझ कर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दोनों लोगों का इलाज अस्पताल में कराया गया। बताते चले कि लालगंज नगर की अधिकांश सड़कें ध्वस्त हो गई है ।पीडब्ल्यूडी विभाग ने सड़कों में सीमेंट और गिट्टी का मिक्सर डाल दिया है जिसके चलते आए दिन लोग गिट्टियों में उलझ कर चोट खा रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.