राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर।माध्यमिक शिक्षा विभाग,अम्बेडकरनगर के तत्वावधान में आयोजित जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिताओं में राजेसुल्तानपुर क्षेत्र गतवर्षों की भांति इसवर्ष भी अव्वल रहा।हालांकि बालकों के सीनियर संवर्ग फाइनल मैच में उसे जलालपुर के हाथों 17-15 के मामूली अंतर से हार का मुँह देखना पड़ा।
गौरतलब है कि स्थानीय गांधी स्मारक इंटर कॉलेज,राजेसुलतानपुर में आयोजित आज की जनपदीय प्रतियोगिताओं के प्रथम चरम के सेमीफाइनल मुकाबलों में जलालपुर सीनियर बालिकाओं ने अकबरपुर को 31-25 से तथा किछौछा क्षेत्र की सीनियर बालिकाओं को टांडा ने 24-18 अकबरपुर सीनियर संवर्ग के बालकों ने टांडा को 17-9 और राजेसुलतानपुर जूनियर संवर्ग बालकों ने नजदीकी मुकाबले में 17-16 से पराजित किया।इसीतरह राजेसुलतानपुर की जूनियर संवर्ग बालिकाओं ने जलालपुर को 27-13 यहीं के सीनियर बालकों ने किछौछा को एकतरफा मैच में हराया।इतना ही नहीं राजेसुलतानपुर की सीनियर संवर्ग बालिकाओं ने हंसवर को 35-9 से व हंसवर के सीनियर बालकों को जलालपुर सीनियर बालकों ने 26-15 से तथा टांडा के जूनियर बालकों ने अकबरपुर को 27-6 से हराकर फाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।
इसीक्रम में सम्पन्न हुए फाइनल मुकाबलों में सीनियर संवर्ग बालिका वर्ग के प्रथम फाइनल में जलालपुर ने टांडा को 33-32 से जबकि सुपर फाइनल मुकाबले में राजेसुलतानपुर ने जलालपुर को 32-6 से जोरदार पटखनी दी।इसीतरह बालिकाओं के जूनियर संवर्ग फाइनल मुकाबले में राजेसुलतानपुर ने टांडा को 23-10 से हराकर मण्डल में चयनित हुई।
दिलचस्प बात तो यह है कि बालकों के सीनियर संवर्ग के सुपर फाइनल मुकाबले में मेजबान राजेसुलतानपुर को जलालपुर के हाथों 17-15 से अपने ही ग्राउंड पर पराजित होना पड़ा किन्तु जूनियर संवर्ग बालक वर्ग में यहां की टीम ने टांडा को 16-13 से हराकर मण्डल की राह पकड़ी।
इससे पूर्व आज प्रतियोगिताओं का रंगारंग उद्घाटन प्रबन्धक सर्वेन्द्र वीर विक्रम सिंह व प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रेम नारायण सिंह ने फीता काटकर कबूतर उड़ाते हुए किया।इस अवसर पर सरस्वती पूजन के साथ ही साथ स्वागतगीत व भव्य कार्यक्रम भी आयोजित करते हुए जोरदार आतिशबाजी भी की गयी।
आज सम्पन्न हुई जनपदीय प्रतियोगिताओं का संचालन राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डलीय अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने किया जबकि टाइम कीपर राजेश मिश्रा व स्कोरर सुनील कुमार,प्रियंका चौरसिया सहित निर्णायक अरुण यादव,शशिमौलि तिवारी,मुकेश दुबे,अखिलेश सिंह,राघवेंद्र कुमार,अमरनाथ पांडेय तथा फील्ड मार्शल का दायित्व ओम प्रकाश सिंह व संतोष सिंह तथा राणा सिंह ने निर्वहन किया।अंत में प्रधानाचार्य कप्तान सिंह ने अभी पधारे हुए खिलाड़ियों,निर्णायकों सहित प्रबंध समिति से सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.