राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकरनगर।माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा जारी तातिलनामे में पितृविसर्जन का अवकाश देय न होने की स्थिति में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री से अवकाश की मांग की है।
ज्ञातव्य है कि प्रतिवर्ष अवकाश तालिका में पितृविसर्जन का अवकाश पहले से ही निदेशक द्वारा जारी सूची में दर्ज हुआ करता था किंतु इसवर्ष पहलीबार इस अवकाश को तालिका से गायब कर दिया गया है।जिसके मद्देनजर शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने मुख्यमंत्री को जरिये ट्वीट पितृविसर्जन पर अवकाश घोषित करने की मांग की है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.