उत्तरप्रदेश (दैनिक कर्मभूमि)
शाहजहाँपुर-
आज परौर एवं क्षेत्र वासियों को राजा अजय सिंह जी के प्रयासों से जिला पंचायत से एक और सौगात मिली और गांव एवं क्षेत्रवासियों को मार्ग की समस्या को लेकर लंबे समय से परौर और गांव वासीयो और क्षेत्रवासी इस समस्या से जूझ रहे थे जिस से निजात दिलाने के लिए आज राजा अजय सिंह परौर और ग्राम प्रधान अनीता देवी एवं अखिल भारतीय जन विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष कुंवर मुनीश सिंह परिहार (एडवोकेट )जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह यादव से उनके कार्यालय में मिले और परौर और गांव एवं क्षेत्र की मार्ग संबंधी समस्या से अवगत कराया जिस पर राजा परौर और की इस मार्ग सम्बन्धी समस्या को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष अजय प्रताप यादव ने गंभीरता दिखाते हुए शिव सिंह यादव के खेत से मंजा मैंन मार्ग तक लगभग 550 मीटर मार्ग की तत्काल स्वीकृति दे दी और कहा कि आगामी जो भी जिला पंचायत बोर्ड की बैठक होगी इस प्रस्ताव को उस में पास करा लिया जाएगा एवं अगले वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2020 के उपरांत इस मार्ग का निर्माण कार्य शुभारंभ कर दिया जाएगा जैसे ही यह स्वीकृति की खबर परौर गांव एवं क्षेत्रवासियों की लगी तभी सभी ग्रामवासी एवं क्षेत्रवासियों में हर्ष का माहौल है और सभी ने राजा परौर अजय सिंह जी इस सराहनीय कार्य के लिए भूर भूर प्रशंसा की।
रिपोर्ट – विजय सिंह शाहजहॉपुर
You must be logged in to post a comment.