रायबरेली से बड़ी खबर

बिना परमिट के मिट्टी खनन माफिया वसीम अहमद अपने निजी ट्रैक्टर से मिट्टी खुदाई कर बेच रहा है

 

 

उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि /रायबरेली क्षेत्र के कोतवाली और तहसील लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी बहाई के निकट अंबाला रोड बजरंग चौराहा के पास स्थित एक खेत में कई दिनों से बिना परमिट के खनन माफिया वसीम अहमद वसीम अहमद चिक वा ग्राम व पोस्ट बहाई कोतवाली लालगंज के द्वारा एक खेत में कई दिनों से लगातार खुदाई का कार्य जारी है रोजाना रात्रि 1:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक मिट्टी निकाल कर बेची जाती है और मीडिया वालों के पूछने पर खनन माफिया यह कहता है कि हम मिट्टी निकाल कर बे च रहे हैं तो क्षेत्रीय पुलिस को प्रति ट्राली के हिसाब से खर्चा पहुंचाया जाता है जबकि उत्तर प्रदेश सरकार का सख्त आदेश है कि खनन माफियाओं पर कड़ी नजर रखते हुए कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए ऐसे ही भ्रष्ट खनन माफिया शासन प्रशासन को ताक में रखकर पुलिस और सरकार को चुनौती देते हुए बदनाम करते रहते हैं खनन माफिया वसीम अहमद जिसका ट्रैक्टर स्वराज 735 X T हैं जिसमें गाड़ी नंबर भी नहीं पड़ा हुआ है

 

 

रिपोर्ट क्राइम संवाददाता आलोक मौर्य लालगंज रायबरेली