राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर
अम्बेडकर नगर।माध्यमिक शिक्षा निदेशक द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2022-23 हेतु जारी दो तातिलनामों में परस्पर अंतर्विरोध होने से विद्यालयों में वाल्मीकि जयंती पर होने वाले अवकाश को लेकर ऊहापोह है।जिस निमित्त राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अयोध्यामण्डल अध्यक्ष उदयराज मिश्र ने जिले सहित सूबे के जिम्मेदार अधिकारियों से ऊहापोह दूर करते हुए महर्षि वाल्मीकि जयंती पर अवकाश घोषित किये जाने की मांग की है।
दिलचस्प बात तो यह है कि प्रतिवर्ष शैक्षिक पंचांग और त्यौहारों तथा पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए विद्यालयों में अवकाश तालिकाओं की घोषणा स्वयम शिक्षा निदेशक करते हुए जिलों को पत्र जारी करते हैं किंतु वर्ष 2022-23 को लेकर उन्हीं द्वारा जारी दो तालिकाओं में विभेद होने से प्रधानाचार्यों व शिक्षकों में असमंजस है।गौरतलब है कि एक तालिका में 28 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवकाश दर्ज है किंतु दिसंबर 2022 में जारी तालिका में गायब है।जिसको लेकर शिक्षक संघ के नेताओं पर अधिकारियों से वार्ता का भारी दबाव है।
श्री मिश्र के मुताबिक उन्होंने जिलाविद्यालय निरीक्षक ,अम्बेडकर नगर गिरीश कुमार सिंह से इस बाबत वार्ता करते हुए दोनों ही तालिकाओं को प्रस्तुत किया है।जिसे लेकर जिविनि ने शीघ्र ही उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर
You must be logged in to post a comment.