शिक्षा चौपाल में खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को दिए निर्देश,पुरस्कृत हुए मेधावी

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।कानपुर।मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन की सफलता को आगे बढ़ाते हुए उन्नाव जनपद के औरास ब्लाक अन्तर्गत ग्राम पंचायत दिपवल में शिक्षा चौपाल का आयोजन किया गया।जिसमें ग्रामीणों व अभिभावकों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।कार्यक्रम शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी मनीन्द्र कुमार ने मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया।खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग की कोई भी योजना बिना शिक्षक अभिभावक संवाद के सफलता को प्राप्त करना कठिन है। उन्होंने कहा कि शिक्षक एवं अभिभावक दोनों विद्यालय के शैक्षिक एवं गुणवत्ता संवर्धन के लिए परम आवश्यक है और बच्चों को स्कूल समय से भेजे जिससे वो अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सके।उन्होंने निपुण भारत मिशन को निर्धारित समय सीमा के भीतर सफल बनाने के लिए विभिन्न बिंदुओं में प्रकाश डाला।खंड शिक्षा अधिकारी ने निपुण मेघावियों को प्रमाण पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया।वही विद्यालय के समस्त स्टाफ ने खंड शिक्षा अधिकारी को अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन सदन उल्ला खान ने किया।इस मौके पर एआरपी इफ्तियाज हुसैन,रेहान अली,एनपीआरसी अंशुमन शर्मा प्रधान शिक्षक बालक राम एवं सुचित्रा बाजपेई एवं शशि परवेज अख्तर अनुज कुमार आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।संवाददाता।आकाश चौधरी