*कलश यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु हुए शामिल*

 

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकरनगर

अम्बेडकर नगर जिले के विकासखंड जहांगीरगंज अंतर्गत गांव कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार में कार्यक्रम का आयोजन कलश यात्रा में शामिल हुए हुए सैकड़ों महिला पुरुष श्रद्धालु दिन बुधवार को कलश शोभा यात्रा के साथ महाविद्या मन्त्रोंउचारण महायज्ञ एवं संगीतमय अखंड रामायण का शुभारंभ परम् पूज्य श्री श्री 1008 सत्यव्रत ब्रह्मचारी जी महराज (मुमुक्षु आश्रम थानेश्वरम इंदौरपुर उर्फ घिनहापुर अम्बेडकरनगर)द्वारा किया गया। आपको बता दें कि क्षेत्र में 101 यज्ञ का संकल्प लिए श्री श्री 1008 सत्यव्रत ब्रह्मचारी महाराज द्वारा कलश का पूजन कर अखंड रामायण का शुभारंभ किया गया। आज दिनांक 01/11/2023 को गांव कमालपुर पिकार मुबारकपुर पिकार दुर्गा माता मंदिर परिसर से सुबह कलश यात्रा प्रारम्भ हुई और लगभग एक किलोमीटर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने दुर्गा मंदिर से कलश लेकर श्री सुरजू बाबा इंदौर पुर उर्फ घिनहापुर चले।रथ पर सुरजू बाबा चित्र को रखकर सजाया गया।कलशयात्रा गाजा बाजा और भांगड़ा के साथ निकाली गई कलश यात्रा भांगड़ा के ध्वनि पर थिरकते दिखे लोग।इस दौरान श्रद्धालूओं के श्री सूरजू बाबा जयघोष से पूरा वातावरण गुंजयमान हो गया कलश में पवित्र जल लेकर पुनः भीड़ यज्ञ स्थल की ओर चल पडी कलश यात्रा में एक ओर जहाँ महिलायें अपने सिर पर कलश लेकर चल रहीं थीं तो मुख्य यजमान श्री सुरजू बाबा पूरे परिवार के साथ अपने सिर पर पवित्र कलश ले कर चल रहे थे ।

कार्यक्रम स्थल श्री सुरजू बाबा वार्षिक उत्सव पर संगीतमय अखंड रामायण पाठ पंडित वरुण व पिन्टू तिवारी महाराज के मुखारबिन्द से प्रारम्भ हुआ । ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि अखंड रामायण पाठ का शुभारंभ हुआ 1नवम्बर 2023 कोऔर 2 नवम्बर को हवन और प्रसाद व भंडारा वितरण दोपहर लगभग 3 बजे किया जाएगा। श्री सुरजू बाबा मंदिर परिसर में आए श्रद्धालु बाबा का दर्शन करे प्रसाद और भंडारा ग्रहण करें। इस मौके पर सहायक यज्ञाचार्य वरुण पंडित राजमणि रत्नेश त्रिपाठी योगेश मणि त्रिपाठी प्रधानाचार्य, छोटू रिंकू तिवारी संजय तिवारी राजमणि तिवारी राजेश तिवारी सूरज अन्तरिक्ष राज गोलू तिवारी गोविंद तिवारी लालन्द प्रवीण तिवारी, आशीष तिवारी ,ग्राम सभा के कोटेदार के परमात्मा तिवारी विनय तिवारी आलोक तिवारी, मयाशंकर तिवारी रामकुमार तिवारी, शाशिकान्त तिवारी उर्फ नंगे,डॉक्टर ओपी राय,मिशन अमित तिवारी विकास पत्रकार पंकज कुमार कृष्ण कुमार तिवारी, पत्रकार आशीष तिवारी, ग्राम प्रधान हृदयनारायण तिवारी थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस-प्रशासन दरोगा विनोद कुमार तिवारी कांस्टेबल अनुराज यादव रामजीत सिंह यादव रामेश्वर यादव अम्बुज धनंजयमहिला कांस्टेबल योगिता उषा मौर्या निषा खरवार आदि ग्रामीण सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट विमलेश विश्वकर्मा ब्यूरो चीफ अंबेडकर नगर