पीड़ित पक्ष में एसपी रायबरेली से लगाई न्याय की गुहार
उत्तर प्रदेश /राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि/रायबरेली के कोतवाली व तहसील लालगंज के अंतर्गत रिपोर्टिंग पुलिस चौकी ग्राम व पोस्ट बहाई का मामला सोशल मीडिया पर लड़की भगाने का मामला बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है पीड़ित पक्ष लव कुश गौतम पुत्र रामनाथ गौतम निवासी ग्राम व पोस्ट बहाई कोतवाली लालगंज एसपी
रायबरेली को प्रार्थना पत्र देखकर जान मान सुरक्षा और आपबीती बताते हुए न्याय की गुहार लगाई है और वहीं पर सोशल मीडिया में अपने बयान देते हुए यह कहा है कि जो लड़की भागी है उससे हमारा कोई लेनादेना नहीं है ना मैं उसको जानता हूं मैं गुजरात गांधी धाम गांधी मार्केट में 7 अगस्त से कार्य पर लगा हुआ हूं जिसका लिखित लेटर हमारे मालिक ने दिया है जब पुलिस चौकी प्रभारी बहाई ने फोन कर हमको वापस बुलवाया तो मैं वापस आकर चौकी में गया और दरोगा जी के पूछने पर हमने सारी बात बताई और अपने मालिक से भी गुजरात से बात करवाई उसके बावजूद भी क्षेत्रीय पुलिस हमारे माता-पिता भाई बहन को टॉर्चर कर रहे हैं जबकि इस मामले से हमारा दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है जो लड़का लड़की को लेकर भागा है पंकज निर्मल निवासी नवरंग का पुरवा तहसील लालगंज कोतवाली लालगंज जनपद रायबरेली का निवासी है उसके घर वालों से क्षेत्रीय पुलिस कोई पूछताछ नहीं कर रही है और हमको कहती है की लड़की को उनके घर वालों से मिलकर बरामद करवाइए नहीं तो उल्टा तुमको जेल भेज देंगे लड़के ने सोशल मीडिया पर या बयान देते हुए बताया है कि अगर पुलिस चौकी बहाई के के द्वारा मेरे परिवार वालों और मुझे प्रताड़ित किया जाता है तो मैं मजबूरन एसपी ऑफिस रायबरेली में जाकर आत्महत्या कर लूंगा और जिसका जिम्मेदार कोतवाली लालगंज से लेकर पुलिस चौकी प्रभारी की पुरी पुलिस टीम और लड़की और उसके रिश्तेदार होंगे
रिपोर्ट जिला क्राइम संवाददाता सत्येंद्र बहादुर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.