युवा पीढ़ी सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से ले प्रेरणा : मयूर गुप्ता

राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश।कानपुर।शहर के आरएस एक्सेल इंग्लिश अकेडमी द्वारा लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों फतेहपुर पटेल नगर में आयोजित हुए।इस कार्यक्रम में लगभग पाँच सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया।रन फाॅर यूनिटी का शुभारंभ प्रबंधक मयूर गुप्ता प्रधानाचार्य धर्मेन्द्र कुमार,वीना श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया।छात्रों ने यह दौड़ रैली पटेल नगर चैराहे से शुरू होकर वर्मा चैराहा,ज्वालागंज,बाकरगंज तिराहे से होते हुए आरएस एक्सेल इंग्लिश अकेडमी में पहुँच कर सभा में परिवर्तित हुई। प्रबंधक मयूर गुप्ता ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों से हमारे देश के भावी कर्णधारों को परिचित कराने और राष्ट्रीय एकता की कड़ियों को मजबूत बनाने के लिए लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। आज देश की नौजवान पीढ़ी को भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। युवा पीढ़ी उनके पद चिह्नों पर चलकर एकता के सूत्र में बंधेगी तो दुनिया की कोई भी ताकत भारत को विश्वगुरु बनाने से नहीं रोक पाएगी।इस कार्यक्रम में पुलिस प्रशासन का सहयोग रहा और एसएचओ शमशेर सिंह राणा ने भी छात्रों का मनोबल बढ़ाया।इस अवसर पर अभिलेख सिन्हा,आकांक्षा सिंह,शिक्षकों एवं अभिभावकों का अभिनन्दन किया।संवाददाता।आकाश चौधरी