*राज्य स्तर के लिए 8 बाल वैज्ञानिकों का चयन*

राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि अंबेडकर नगर

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार एवं विकास प्रयागराज के तत्वावधान में बाल विज्ञान कांग्रेस का जनपद स्तरीय प्रोजेक्ट प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि जिला आयकर अधिकारी चन्द्र प्रकाश विश्वकर्मा, कृषि विज्ञान केन्द्र पांती के वरिष्ठ वैज्ञानिक व विभागाध्यक्ष डा राम जीत, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डा. विद्या सागर मौर्य, प्राचार्य डा तेज प्रकाश वर्मा, प्रवीण गुप्त द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन अशोक कुमार स्मारक इण्टर कालेज के सभागार में किया गया। बाल विज्ञान कांग्रेस के जिला समन्वयक निरंजन लाल ने बताया कि जनपद के 27 विदयालयोंं के 122 टीमों ने मुख्य विषय “स्वास्थ्य एवं कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना” पर लघु शोधपत्र प्रस्तुत किया जिसमें सीनियर वर्ग में तक्षशिला एकेडमी से शिवानी वर्मा, अनन्त त्रिपाठी और डीएवी एकेडमी टाण्डा से दिव्यांगना, प्रतिष्ठा पटेल जूनियर वर्ग में तक्षशिला एकेडमी से अराध्या चौरासिया, अपूर्वा शुक्ला और डीएवी एकेडमी टाण्डा से प्रशस्ति, प्रांजलि सहित कुल 4 टीम का चयन राज्य स्तरीय आयोजन के लिए किया गया।सीनियर वर्ग में अवनीश तिवारी, कमल सिंह, पलक तिवारी, आनन्द मिश्रा, अंशिका जूनियर वर्ग से दिशा सिंह, अकीबा जहीर,नसरीन फात्मा, अलशिफा खान प्रिन्स वर्मा राघवेंद्र कुमार आदि बाल वैज्ञानिकों के 25 टीमों को उत्कृष्ट प्रोजेक्ट कार्य के लिए मार्गदर्शक शिक्षकों के साथ स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र, डायरी के साथ और सभी प्रतिभागियों को प्रशस्तिपत्र के साथ सम्मानित किया गया। मूल्याकंन कार्य डा. रामजीत,डा. देवेन्द्र प्रताप मिश्र, छाया देवी, सुशील कांत दुबे, अखिलेश कुमार, विवेक जायसवाल, सत्यप्रकाश आर्य ने किया। कार्यक्रम का संचालन सहसमन्वयक रविप्रकाश चौधरी, नरेंद्र कुमार भारती द्वारा किया गया। सभी प्रतिभागियों का आभार ज्ञापन प्रधानाचार्या सुमित्रा देवी, डा तारा वर्मा, रामफूल यादव द्वारा किया गया। श्याममोहन पटेल, चन्द्रभान वर्मा,आस्था सिंह, स्रृष्टि वर्मा, अशोक कुमार श्रीवास्तव, विमल कुमार श्रीवास्तव, लवकुश पटेल आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

रिपोर्ट- अरविंद कुमार राष्ट्रीय दैनिक कर्मभूमि टांडा अंबेडकर नगर