राष्ट्रीय (दैनिक कर्मभूमि) उत्तर प्रदेश ।कानपुर।दीपावली पर्व की छुट्टी से पहले शुक्रवार को स्कूलों में दीपोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों के बीच दीप सज्जा,रंगोली सजाओ आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। बच्चों ने खूबसूरत दिए सजाए। बच्चों को उपहार भी बांटे गए। वही कल्याणपुर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय ईश्वरी गंज बिनौर में शिक्षकों ने बच्चों के साथ इस पर्व का पूरे उत्साह के साथ मनाया।प्रधानाध्यापक जमील खान ने बच्चो को इस पर्व के बारे में बताया और बच्चों को पटाखा नहीं छुड़ाने को लेकर भी जागरूक किया गया। बच्चों के बीच दिया सजाओ और रंगोली सजाओ प्रतियोगिता कराई गई। इसमें बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। इसमें विजेता रहे बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।इस अवसर पर जफर अंसारी,भावना श्रीवास्तव,उमा मिश्रा,अमित सिंह चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।संवाददाता।आकाश चौधरी
You must be logged in to post a comment.