क्षेत्रीय पुलिस की सह से( वार्ड नंबर 15 ) मोहल्ला बहराना में अपराधी किस्म के व्यक्ति के घर के अंदर चल रहा है जुए की फड़ और (बुक)
उत्तर प्रदेश (राष्ट्रीय दैनिक कर्म भूमि )रायबरेली के नगर कोतवाली के पुलिस चौकी जहानाबाद क्षेत्र के (वार्ड नंबर 15) बहराना मोहल्ले के बीचो-बीच घर के अंदर क्षेत्रीय पुलिस की शह से अपराधियों के हौसले बुलंद है और खिलवाया जाता है जुआ और बुक वहां पर फतेहपुर कानपुर लखनऊ सलवन और लोकल नगर के लोग खेलने वाले आते हैं जबकि उत्तर प्रदेश माननीय मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए हैं कि अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाकर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें और साथ ही साथ अपराधों में अंकुश लगाने का कार्य करें लेकिन अपराधियों और क्षेत्रीय पुलिस के द्वारा न्याय प्रिय पुलिस अधीक्षक रायबरेली के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए अपराधियों को सह देते हैं और शासन प्रशासन को बदनाम करने का कार्य करते अगर ऐसा ही चलता रहा तो मोहल्ले में शरीफ और बहन बेटियों का निकलना मुश्किल हो जाएगा और कभी भी मोहल्ले में कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है गुप्त सूत्रों से यह भी पता चला है कि नियमित 50 60 लाख का जुआ ( बुक) होता है पुलिस चौकी जहानाबाद के क्षेत्र 15 वार्ड नंबर की मोहल्ले में होता है इन लोगों की दबंगई इतनी आगे बढ़ चुकी है कि पुलिस के उच्च अधिकारियों को भी कार्यवाही करने में डर लगने लगा है इसीलिए अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस के हाथों से कोसों दूर है
रिपोर्ट जिला कार्यालय प्रभारी निरंजन मौर्य रायबरेली उत्तर प्रदेश
You must be logged in to post a comment.